रणवीर सिंह अपनी पावरफुल एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में पद्मावत में खिलजी बनकर शानदार एक्टिंग का परिचय दिया था। वे अक्सर अपने डांस से भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में रणवीर सिंह एक ब्रांड को प्रमोट करने पहुंचे तो वहां उनके डांस की डिमांड होने लगी। रणवीर ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और जेब में डियो दबाए उन्होंने बेहतरीन बेली डांस किया।

इससे पहले रणवीर सिंह ने अपनी एनर्जी का राज के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मुझसे इस बारे में कई बार पूछा गया है और मैंने एहसास किया है कि ये एनर्जी किसी अलग सोर्स से नहीं है, मैं किसी भी काम को करता हूं तो मेरे अंदर ये बेसिक उत्साह तो रहता ही है। मुझे एक बार प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि मैं एक ऐसा शख़्स हूं जिसे विश्वास ही नहीं हुआ है कि वो एक्टर बन चुका है और ये सच है। मैं ज़्यादातर सुबह उठता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता है कि मैं एक हिंदी फिल्मों में काम करने वाला एक्टर हूं। मैं इस सपने को जी रहा हूं।’

गौरतलब है कि रणवीर सिंह पद्मावत के बाद जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में बिज़ी हो गए थे।  इस फिल्म में रणवीर एक मुंबई के साधारण लड़के की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी। इसके अलावा रणवीर, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिज़ी है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान दिखाई देंगी। इसके अलावा रणवीर, क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक भी करने जा रहे हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत में रणवीर दीपिका के साथ शादी भी रचाने वाले हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/