बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंजतार बस खत्म होने वाला है। कपल इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाला है। हालांकि दोनों के परिवार और खास दोस्त इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन शादी की तैयारियां दिखने लगी हैं। 10 अप्रैल को कृष्णा राज बंगलो लाइट्स से सजा नजर आया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी की रस्में जल्द ही शुरू होने वाली हैं।
14 अप्रैल को हो रही है शादी: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होने वाली है। अगले दिन 14 अप्रैल दोपहर तक हल्दी की रस्म पूरी कर ली जाएगी और उसी दिन शाम को आलिया-रणबीर सात फेरे लेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों कपूर खानदान के पुश्तैनी बंगले में शादी करने वाले हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया और रणबीर बांद्रा वाले घर ‘वास्तु’ में शादी करेंगे।
‘सब्यसाची’ का लहंगा पहनेंगी आलिया: तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आलिया ने भी अपनी शादी का जोड़ा मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से तैयार करवाया है। इसके अलावा अपनी शादी की बाकी रस्मों में आलिया मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये कपड़े भी पहनने वाली हैं।
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया शादी का दुपट्टा: शादी के लिए आलिया गुलाबी रंग का सब्यसाची लहंगा पहनेंगी, जिसके साथ मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ एक खूबसूरत दुपट्टा होगा। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार आलिया-रणबीर की शादी पेस्टल थीम पर होगी।
ये लोग होंगे महमान: मिली जानकारी के मुताबिक आलिया-रणबीर की शादी परिवार और खास दोस्तों के बीच होने वाली है। गेस्ट लिस्ट में करण जौहर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। इस शादी में 40 से 50 लोग ही शामिल होंगे।
ताज में होगा रिसेप्शन: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कपल बॉलीवुड के लोगों और दोस्तों के लिए 16 अप्रैल को रिसेप्शन रखने वाला है। वहीं कुछ अन्य सूत्रों का कहना है कि आलिया-रणबीर 17 अप्रैल को ताज में भी ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।
लखनऊ और दिल्ली से आएंगे शेफ: कहा जा रहा है कि शादी में आए मेहमानों के लिए खास मेन्यू का इंतजाम किया गया है। रणबीर की मां नीतू सिंह ने दिल्ली और लखनऊ से खास शेफ बुलाए हैं। शादी में पंजाबी खाने के साथ-साथ मुगलई से लेकर कॉन्टिनेंटल, मैक्सिकन और इटैलियन व्यंजन भी परोसे जाएंगे। शादी में खाने के पूरे 50 काउंटर होंगे।