साउथ सुपरस्टार और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की हालिया वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें वह साउथ के जाने माने एक्टर वेंकटेश के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। टफ्लिक्स की मोस्ट वॉच लिस्ट में ये सीरीज नंबर 1 पर रही है।

इस सीरीज में राणा नायडू बाप और बेटे के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों पर आधारित ये वेब सीरीज है। सीरीज में मुख्य भूमिका राणा दग्गुबाती और वेंकेटेश दग्गुबाती निभाई थी।

इसके अलावा साउथ एक्ट्रेस सुरवीन चावला,राजेश जैश,गौरव चोपड़ा,सुशांत सिंह,अभिषेक बनर्जी ,जैसे कलाकार शामिल अहम किरदार में थे। पहले सीजन की लोकप्रियता को देखत हुए अब मेकर्स सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं।

राणा नायडू 2 का हुआ ऐलान

नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राणा नायडू की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। वीडियो में पहले सीजन के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, अभिषेक बनर्जी, सुरवीन चावला और सुशांत सिंह जैसे सितारे नजर आ रहे हैं, जो सीरीज में लीड सितारे हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चिंता मत करिए। राणा नायडू आपकी सभी किरी किरी को सॉर्ट करने के लिए वापस आ रहा है। राणा नायडू 2 बहुत जल्द स्ट्रीम होगी।’ बता दें कि इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज को करण अंशुमान और सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह अमेरिकी टीवी शो रे डोनोवन का रीमेक है। जिसमें लिव श्रेइबर और जॉन वोइट ने अपने शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाया है।

बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं राणा दुग्गाबाती

बताते चलें कि राणा दुग्गाबाती साउथ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बेबी में काम कर चुके हैं। वह गाजी फिल्म में भी नजर आए थे। लेकिन एक्टर को असली सफलता ‘बाहुबली’ से मिली। प्रभास के साथ उन्होंने इस मूवी में स्क्रीन शेयर किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद वह ‘बाहुबली 2’ में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। अब वह जल्द ही राणा नायडू 2 में नजर आएंगे।