महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार, एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद बिखरती जा रही है। पहले शिंदे के साथ लगभग 40 विधायक थे, लेकिन अब धीरे-धीरे कर और भी विधायक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी को ये बड़ा झटका दिया है। जिसे लेकर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए राजनेताओं पर निशाना साधा है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा,”जब सब नेता एक दूसरे को धोखा देने और नीचे गिराने में व्यस्त हैं। तो आश्चर्य होता है कि लोगों की समस्याओं को देखने के लिए उनके पास समय और ऊर्जा कब होगी। जो इनकी पहली जिम्मेदारी है।” राम गोपाल के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया: हरीष नाम के यूजर ने लिखा,”आप अचानक इस सब से परेशान क्यों हो रहे हैं? अपने भविष्य के डोक्यूमेंटरी के लिए नए लो एंगल कैमरा शॉट्स के साथ खुद को व्यस्त रखो। क्षमा करना फिल्मों के साथ।” संजय दसवानी ने लिखा,”मुझे लगता है कि एक दूसरे को नीचा दिखाकर वो आम आदमी के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं। नहीं तो उन्हें कोई गिरा नहीं सकता। बाकी तो फिर भारत के लोग खुद का भला जानते ही हैं।”
हुसैन नाम के यूजर ने लिखा,”आप परेशान क्यों हो रहे हैं सर, आप तो वोट नहीं देते ना?”डॉक्टर चंद्रा रेड्डी ने लिखा,”वो दोनों काम कर सकते हैं, इसलिए हम उन्हें राजनेता कहते हैं। क्या आप प्रोडक्शन और डायरेक्शन दोनों नहीं कर सकते?”
बता दें कि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उन्हें हटाकर अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल का नेता बना दिया है। ये फैसला सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा लिया गया, जिसपर डिप्टी स्पीकर ने भी मुहर लगा दी है। पार्टी के 25 विधायकों ने भी अपने दल के नए नेता का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि शिवसेना के सच्चे सिपाही कहलाने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी से बगावत कर ली है। वो कई विधायकों को लेकर पहले सूरत पहुंचे, फिर 22 जून को वो गुवाहाटी गए। एकनाथ शिंदे के ऐसा करने पर खुद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि अगर उनके विधायकों को परेशानी है तो वो कुर्सी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आई।