South Adda: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का टीजर यूपी में होगा रिलीज, नोट कर लीजिए डेट
राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 9 नवम्बर को फिल्म का टीज़र लॉन्च किया जाएगा। ये टीजर यूपी की राजधानी लखनऊ में रिलीज होगा। दिल्ली या मुंबई में तो पैन इंडिया फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है मगर पहली बार ऐसा हो रहा है कि यूपी के किसी शहर में फिल्म का टीजर रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म गेम चेंजर के जरिए गेम चेंज करने की कोशिश कर रहे हैं और यूपी के बड़े क्राउड खासतौर पर यूथ को अपने साथ लाना चाहते हैं।
गेम चेंजर के गाने ‘रा मचा मचा’ और ‘जरागंडी’ ने पहले ही धूम मचाई है और अब फिल्म के टीजर के लिए फैंस उत्साहित हैं। फैंस ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि राम चरण और शंकर शनमुगम क्या खास लेकर आ रहे हैं। ‘गेम चेंजर’ में राम चरण एक आईएएस अफसर के रोल में हैं, जो निष्पक्ष चुनाव की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं का सामना करता है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है वहीं फिल्म की कहानी लिखी है कार्तिक सुब्बाराज ने। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी एस. थिरुनावुक्कारासु ने की है। वहीं फिल्म का संगीत एस. थमन ने बनाया है।
गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, फैंस राम चरण और कियारा की जोड़ी देखने के लिए उत्साहित हैं।