राखी सावंत की शादी इस वक्त खतरे में है। एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदलकर आदिल दुर्रानी संग निकाह किया था। उनके पति आदिल उन्हें चीट करने, मारपीट करने और पैसा व जेवर छीनने के जुर्म में गिरफ्तार हो गए हैं। इस मामले में राखी सावंत की ओर से रोज नए-नए अपडेट मिल रहे हैं। राखी ने तनु नाम की लड़की संग पति के अफेयर का दावा किया है और उनका कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड शादी करने वाली है। हालांकि राखी, आदिल को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं।

पीएम मोदी को किया धन्यवाद

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा कि आदिल ने उनसे इस्लामिक तरीके से और रजिस्टर्ड मैरिज की है। अगर वह चाहें भी तो राखी उन्हें तलाक नहीं देंगी। इसके साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन तलाक कानून लागू करने के लिए धन्यवाद किया है। राखी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये कानून उनके काम आ सकता है।

राखी ने कहा,”ऐसा नहीं है कि मैं मुसलमान हूं तो मैं चार-चार शादी करूंगी। न, मुस्लिम लोग भी इतनी इजाजत नहीं देते। अगर आप सिर्फ निकाह करते तब आप मुझे तलाक दे सकते थे, लेकिन सलाम करती हूं, धन्यवाद करती हूं मोदी जी, आप जुग-जुग जियो मोदी जी। देश की सारी महिलाएं, मैं आपके चरण छूती हूं मोदी जी। सारी महिलाएं मुसल्मान महिलाएं आपको सलाम करती हैं, आपने तीन तलाक का जो निकाला है कानून, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। मुझे नहीं पता था तीन तलाक का कानून मुझे भी…”

राखी सावंत के पति पिछले कई दिनों से जेल में हैं और एक्ट्रेस नहीं चाहती कि उन्हें जमानत मिले। राखी ने दावा किया कि उनके पति की गर्लफ्रेंड तनु प्रेग्नेंट हैं। आदिल ने राखी के पैसे तनु पर खर्च किए।

इस मामले में तनु से जब सवाल किए गए उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राखी को जितने आरोप लगाने हैं वो लगाने दीजिए। जब उन्हें लगेगा कि अब ज्यादा हो रहा है तब वह बोलेंगी।