राखी सावंत बॉलीवुड में अपने ड्रामा के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वो चर्चा में आ जाती हैं। एक्ट्रेस अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करती हैं। कभी-कभी उन्हें फैंस से काफी तारीफें भी मिल जाती हैं। वहीं कई बार उन्हें लोगों से काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
राखी सावंत और उनके नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी को अबू धाबी में आईफा से लेकर मुंबई की सड़कों तक इन दोनों को हर जगह एक साथ स्पॉट किया जा रहा है। कभी राखी बारिश में छाता लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करती नजर आती हैं तो कभी बीच गली में डांस करने लगती हैं। इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया (Rakhi Sawant Viral Video) पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में इस जोड़े ने पुणे में एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया था। जहां पर राखी सावंत ‘ओवरड्रेस्ड’ दिखीं। कैंसर इवेंट में उन्हें उनके लहंगे के आउटफिट के लिए बेरहमी से ट्रोल किया गया था। इस अवसर पर राखी सावंत ने ढेर सारी जूलरी के साथ मैरून कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था। जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
राखी सावंत जब कार से बाहर निकल रही थी, तो पपराज़ी ने चिढ़ाते हुए कहा, “क़ुबूल है”। राखी शरमा गई और भारी ड्रेस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये ड्रेस एक बिल्डिंग जितना भारी है।’
लोग राखी सावंत को काफी ट्रोल कर रहे हैं और कैंसर अवेयरनेस इवेंट में दुल्हन की तरह कपड़े पहनकर पहुंचने के बाद लोग उन्हें सनकी बता रहे हैं। राखी ने अपने स्टाइलिश लुक को हेडबैंड, नोज़ रिंग, कोहल-रिमेड आईज़ और डार्क लिपस्टिक से पूरा किया। उनका मेकअप काफी हैवी था जो उस इवेंट पर सूट नहीं कर रहा था।
एक यूजर ने लिखा कि लगता है शादी में शिरकत होने वाली है। वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि कैंसर जागरूकता या विवाह समारोह। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “ड्रेस का इवेंट से क्या कनेक्शन है? कैंसर इवेंट के लिए राखी सावंत का लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।”