Rakhi Sawant Pregnancy News: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ 7 महीने पहले निकाह कर लिया था, जिसका खुलासा अब किया है। इस बीच खबर आई कि राखी सावंत का मिसकैरेज हो गया है।

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका दावा किया था कि राखी ने खुद उनसे इस बारे में बात की। विरल भयानी ने राखी की तस्वीर के साथ लिखा,”राखी सावंत ने हमेशा हमें हंसाया और हमने हमेशा उन्हें हल्के में लिया। अफसोस की बात है कि ये महिला हाल ही में बहुत दर्द से गुजर रही है। अपनी मां के स्वास्थ्य के मुद्दे और निजी जीवन के मुद्दों के बीच यह बुरी खबर आई है। ‘हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी और इस बात का ऐलान मैंने बिग बॉस मराठी शो में किया था। लेकिन सबको लगा कि ये मजाक था और किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।” राखी ने फोन पर मुझे ये बताया। उसने ये भी बताया कि उसका मिसकैरेज हुआ था।”

अब विरल ने ये पोस्ट डिलीट कर दी है, और इस मामले में अब राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी का रिएक्शन भी सामने आया है। आदिल ने लिखा है- फेक न्यूज, सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि ऐसे आर्टिकल न पब्लिश करें।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राखी की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हैं। जब एएनआई के रिपोर्टर ने उनसे इसे लेकर सवाल किया तो वह कुछ भी कहने से कतराती नजर आईं। उन्होंने नो कमेंट्स कहा और वह आगे बढ़ गईं।

यूजर्स ने राखी की शादी को भी बताया झूठा
राखी अपने रिश्तों को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। उन्होंने इससे पहले भी रितेश नाम के शख्स से शादी की थी। जिनसे वह अलग हो चुकी हैं। यूजर्स का कहना है कि खबरों में बने रहने के लिए राखी सावंत ऐसा करती हैं। हालांकि इस बार राखी की शादी के दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बावजूद इसके यूजर्स राखी पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं।