ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं, पहले आदिल इस निकाह को मान नहीं रहे थे वहीं अब आदिल ने शादी की बात मान ली है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी मां को लेकर परेशान हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। राखी ने बताया कि उनकी मां उन्हें पहचान भी नहीं रही हैं और होश में नहीं हैं। राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अब राखी सावंत ने नए वीडियो में दावा किया है कि अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं और बिल कम से कम का बन रहा है।
वीरल भियानी ने राखी सावंत का वीडियो शेयर किया है और मुकेश अंबानी को धन्यवाद देते हुए कहा है- ”मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, अंबानी जी हॉस्पिटल में मदद कर रहे हैं। जो ज्यादा प्राइज है, उसको थोड़ा कम प्राइज करके। मम्मी पहचान भी नहीं पा रही हैं।”
राखी ने कभी परोसा था अंबानी की शादी में खाना
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वो 11 साल की थीं तब उन्होंने अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में 50 रुपये के लिए खाना परोसा था। एक्ट्रेस उस वक्त गरीबी और तंगहाली झेल रही थीं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।
अंबानी से पहले सलमान को थैंक्यू बोल चुकी हैं राखी
राखी सावंत ने इससे पहले दावा किया था कि सलमान खान ने आदिल दुर्रानी को फोन करके शादी स्वीकार करने को कहा था, जिसके बाद ही आदिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके राखी संग अपने निकाह की बात कबूल की थी।
राखी सावंत ने इससे पहले रोते हुए कहा था कि आदिल उनके साथ निकाह की बात मान नहीं रहा है और उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें इस बारे में कुछ पता भी नहीं है।
राखी ने रोते हुए कहा कि उनकी मां को ये सब पता चलेगा तो वो टूट जाएंगी पता नहीं क्या होगा उनपर इसका असर। राखी ने कहा कि आदिल के घरवालों से उनकी बात हुई थी और वो बहुत अच्छे हैं उन्होंने आदिल को समझाया था।