Rakhi Sawant Marriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कई दिनों तक आदिल इस बारे में बात करने से बच रहे थे, हालांकि एक दिन पहले उन्होंने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने राखी सावंत के साथ निकाह किया है। दोनों के मीडिया से बात करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में राखी सावंत ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) के समझाने पर आदिल ने शादी को सबके सामने स्वीकार किया है।
सलमान खान ने कहा अगर कबूल करना है तो करो वरना…
वीडियो में राखी बता रही हैं कि सलमान खान ने आदिल से फोन पर बात की और उन्हें समझाया। राखी कहती हैं,” सलमान खान का फोन आया है इन्हें, वह भाई हैं मेरे। उनका जीजा है ये दामाद है। पूछो इनसे क्या बात हुई” आदिल कहते हैं कि सलमान ने फोन पर बात की और उन्हें कहा कि “अगर कबूल करना है करो वरना मना कर दो। जो है उसका सामना करो।”
आदिल से पूछा गया कि क्या किसी दबाव के कारण उन्होंने निकाह कबूल किया है। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनपर कोई दबाव नहीं है उन्होंने अपनी मर्जी से सब कहा है। इसपर राखी ने कहा कि कोई दबाव नहीं है, दूसरे से प्रेशर आता है तो कबूल करते हैं, बीवी के साथ कबूल करना चाहिए न, मैं तो बीवी हूं।”
आपको बता दें कि राखी संग शादी को लेकर आदिल दुर्रानी ने चुप्पी तोड़ी है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के शादी के दस्तावेज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिनपर आदिल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। बाद में आदिल ने कहा था कि वह कुछ दिन बाद इसपर बात करेंगे। हालांकि अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर राखी संग निकाह की तस्वीर शेयर कर ऐलान कर दिया।
तस्वीर शेयर करते हुए आदिल ने लिखा,”फाइनली एक अनाउंसमेंट… मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी। बस कुछ चीजें हैंडल करनी थी इसलिए शांत था। हैप्पी मैरिड लाइफ टू अस राखी।” इस तस्वीर पर राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर ढेर सारा प्यार लुटाया।