कंट्रोवर्सियल क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। हाल ही में उनका अपने पति आदिल खान के साथ काफी विवाद देखने को मिला था। जिसके बाद एक्ट्रे्स उमराह करने के लिए मक्का गई थीं।
उमराह करने के बाद राखी मुंबई वापस आ गई हैं और एयरपोर्ट पर उनका खास अंदाज में स्वागत हुआ है। राखी का उनके दोस्तों और फैंस ने फूलों की मालाओं के साथ स्वागत किया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
हिंदू धर्म को लेकर क्या बोलीं राखी
दरअसल उमराह करके लौटी राखी सावंत को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान जब मीडिया ने उन्हें राखी कहकर बुलाया तो उन्होंने कहा कि वह राखी नहीं फातिमा हैं।
इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि “हिंदू धर्म में क्या खराबी थी जो इस्लाम पकड़ लिया।” इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “हिंदू धर्म में कोई खराबी नहीं है। मैंने मुस्लिम से निकाह किया था। मैं पिछले एक साल से आदिल के साथ निकाह में हूं। जब आप निकाह कर लेते हैं तो इस्लाम कबूल लेते हैं, तो आपको ये सब करना पड़ता है। मैं बहुत लकी हूं जो मुझे मक्का मदीना से बुलावा आया था।”
एक्ट्रेस को यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “निकाह किया तो मुस्लिम बन गई अब तलाक हो गया तो ईसाई बनोगी। तुम हिंदू नही हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ये कभी भी हिंदू नहीं थी पहले भी ईसाई थी।”
राखी पर लगा 200 करोड़ का मानहानि केस
इसके अलावा राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी एक्ट्रेस से कहते नजर आ रहे हैं कि “आप इतने दिनों से भारत में नहीं थी। आप पर 200 करोड़ का मानहानि का केस लग रहा है।” इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि “मुझे कुछ नहीं पता। मैं तो अभी उमरा करके आई हूं। मैं बहुत पाक ज़मीन पर गई थी, मुझे ये सब कुछ नहीं पता। कौन क्या ड्रामा कर रहा है…ये किसकी बात कर रहे हैं, मुझे पता नहीं।” बता दें कि शर्लीन चोपड़ा ने दावा किया है कि वो राखी सावंत पर 200 करोड़ रुपये के मानहानि का केस करेंगी।