कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी के बाद किसान अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी आंदोलन को खत्म करके अपने गांव सिसौली चले गए हैं। हालांकि वह कृषि से जुड़े मुद्दे को लेकर लगातार मुखर नजर आते हैं। न केवल कृषि संबंधित बल्कि यूपी चुनाव पर भी राकेश टिकैत खुलकर अपनी बातें रखते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए लिखा कि वह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री माफी मांगें।

अपने इस ट्वीट को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत काफी चर्चा में आ गए हैं। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट में लिखा, “हम नहीं चाहते देश का प्रधानमंत्री माफी मांगे। हम उनकी प्रतिष्ठा विदेश में खराब नहीं करना चाहते। कोई फैसला होगा तो बगैर किसानों की मर्जी के भारत में फैसला नहीं होगा।”

किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “हमने ईमानदारी से खेत में हल चलाया, लेकिन दिल्ली की कलम ने भाव देने में बेईमानी की।” राकेश टिकैत के इस ट्वीट को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। अनुपमा शर्मा नाम की यूजर ने राकेश टिकैत से सवाल करते हुए लिखा, “अब क्यों कर रहे हैं, पुराने कानून हैं अब तो?” दिनेश नाम के यूजर ने लिखा, “क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात। क्षमा मांगने और करने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए।”

एक यूजर ने राकेश टिकैत के ट्वीट का जवाब देते हुए तंज कसा और लिखा, “अच्छा तो आप संविधान से बड़े हो गए हैं, कोई भी फैसला हमारे देश में संविधान के अंतर्गत लिया जाना चाहिए। आप किसान नहीं हैं, आप किसानों के नेता बनने का दिखावा करते हैं। आप भी अच्छी तरह जानते हैं, आप क्या हैं और सोशल मीडिया का जमाना है। सारी दुनिया भी जानती है कि आप क्या हैं और आपने क्या किया।”

संजय भार्गव नाम के यूजर ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए लिखा, “आधे से ज्यादा संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पंजाब में चुनाव लड़ रहे हैं। गरीब किसान तो अभी भी दो वक्त की रोटी की जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। राजनीति की भेंट चढञ गया किसान बिल, आगे भी यही होता रहेगा। कुछ लोग नेतागिरी से बाज नहीं आएंगे।”

बिनय सिंह नाम के यूजर ने राकेश टिकैत का जवाब देते हुए लिखा, “आप जो चाह रहे थे वह आप नहीं चाह रहे थे। आपसे चलाया जा रहा था। किसान का भविष्य क्या होगा यह तो मालूम नहीं, पर आपका भविष्य चमक गया, सबको मालूम है।” मुरारी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “पीएम की तो छोड़ो, आपने देश की बदनामी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाकि पीएम चाहे किसी भी पार्टी से हों, सदैव आदरणीय होता है जिसका सम्मान नहीं किया। अब जनता आपका भी सम्मान नहीं करेगी।”