उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर किसान आंदोलन में शामिल किसान नेताओं ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को किसान आंदोलन के 8 महीने पूरे हो गए जिसके अवसर पर राकेश टिकैत सहित सभी किसान नेताओं ने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत कर दी है। राकेश टिकैत ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो जिस तरह से दिल्ली के रास्ते सील हुए उसी तरह से लखनऊ के चारों तरफ़ के रास्ते सील किए जाएंगे।

राकेश टिकैत सोमवार को लखनऊ में थे जहां उन्होंने कहा, ‘जब तक भारत सरकार ये कानून वापस नहीं लेती, हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा। किसान दिल्ली के चारों तरफ है, हटेगा नहीं। हम यहां की सरकार को भी बता देना चाहते हैं कि सरकार सही तरीके से काम करे। नहीं काम होगा तो आंदोलन बन रहा है लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लखनऊ के भी चारों तरफ के रास्ते जैसे दिल्ली में सील हैं..ऐसे ही सील होंगे।’ राकेश टिकैत के इस बयान पर यूजर्स की भी ढेरों प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ हैं, इस बात का राकेश टिकैत ध्यान रखें।

 

मनोहर भावसार नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हैं, लखनऊ में योगी जी हैं, ध्यान में रखना।’ आदित्य साहू ने लिखा, ‘ये योगी जी हैं, ये दिल्ली नहीं है।’ कन्हैया नाम के एक यूजर ने राकेश टिकैत की चेताते हुए लिखा, ‘बहुत बड़ी भूल करोगे।’ हरीश नाम के यूजर ने लिखा, ‘अब जा रहे हैं ये सही दिशा में..अब मिलेगी इनको योगी जी की पुलिस।’

मीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली में केजरीवाल हैं तो आप कर गए, यूपी में योगी हैं..देखते हैं।’ कमल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आंदोलन का समापन योगी जी के कर कमलों से ही होगा।’

वहीं विनय चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘लखनऊ ही नहीं, पूरे देश को घेरा जाएगा। इतिहास गवाह है..जब जब देश में किसानों ने आंदोलन किया है, सरकार गिरी है। और फिर किसान आंदोलन तो दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन है। किसान एकता जिंदाबाद।’