उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है। सत्तारूढ़ बीजेपी, खासकर पश्चिमी यूपी में जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। अखिलेश यादव की सपा और जयंत चौधरी के आरएलडी के गठबंधन पर सवाल उठा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा था कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है। अमित शाह के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैट से जब सवाल किया तो वह इससे एक तरीके से किनारा करते नजर आए।
राकेश टिकैत का जवाब: न्यूज़ 24 पर एंकर मानक गुप्ता ने राकेश टिकैट से सवाल किया और पूछा ‘क्या जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया?’ इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “अब इसपर मैं क्या कहूं, किसने क्या चुन लिया, क्यों चुन लिया, किसानों की बात करोगे तो मैं आपको सारी बता दूंगा। बाकि कौन कहां जा रहा है, क्या कर रहा है इसपर हम क्या कह सकते है?”
राकेश टिकैत ने सवाल को अपने ही अंदाज में घुमा दिया और इसपर साफतौर पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन के बाद से ही बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और इस मामले को उठा रहे हैं। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
अमित शाह का बयान: उन्होंने कहा था, “अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो। अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे। टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है।”
जयंत चौधरी का अमित शाह पर पलटवार: 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जयंत और अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस को लेकर दिये बयान के बाद जयंत चौधरी ने पलटवार किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं!’