कृषि कानूनों की वापसी और एमएमसपी गारंटी पर बनी सहमति के बाद किसान अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी अपने गांव सिसौली पहुंचे। हालांकि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर वह अभी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। किसानों से जुड़े मामले और यूपी चुनाव के संबंध में किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सवाल किया कि क्या वह चाहते हैं कि योगी सरकार दोबारा सत्ता में आए?
राकेश टिकैत से यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में बातचीत की गई। किसान नेता से न्यूज एंकर ने पूछा, “अब यूपी के किसान, जो आपके साथ आंदोलन में खड़े रहे। वे भाजपा को माफ करके भाजपा के साथ खड़े हैं? उन्हें वोट करेंगे? आप उन्हें कहेंगे कि वे भाजपा को वोट दें?” उनकी बातों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “इनके कर्म ठीक होंगे तो लोग इनको वोट दे देंगे।”
राकेश टिकैत ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “इनके करम ठीक नहीं होंगे तो लोग दूसरों को वोट दे देंगे। लेकिन हम किसी को नहीं कहेंगे।” किसान नेता की बात पर सवाल करते हुए पत्रकार ने पूछा, “आप क्या चाहते हैं कि सरकार दोबारा आए?” इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “हम क्यों चाहेंगे कि सरकार आए और हम क्यों नहीं चाहेंगे कि सरकार न आए।”
राकेश टिकैत ने अपने जवाब में आगे कहा, “हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं। अगर इन्होंने काम किया होगा तो लोग इन्हें वोट दे देंगे, अगर नहीं किया होगा तो किसी दूसरे को दे देंगे। जब आदमी वोट देने जाता है तो वह सारी चीजें नोट करता है।” राकेश टिकैत की बात पर पत्रकार ने उन्हें घेरते हुए पूछा, “आपने कहा था कि आपने पिछली बार भाजपा को वोट दिया था। तो इस बार आप उन्हें वोट देंगे या नहीं?”
राकेश टिकैत ने वोट के सवाल पर कहा, “पूरे देश ने उन्हें वोट दिया। अब किसे वोट देंगे, वो क्या ही बताना चाहिए। वो तो एक मौका था तो बता दिया। लेकिन वोट बताना नहीं चाहिए किसी को।” इससे इतर राकेश टिकैत से योगी सरकार के काम के बारे में भी पूछा गया, जिसपर किसान नेता ने कहा, “ये अपनी टीम से सलाह ज्यादा लेते हैं। जो ये रिपोर्ट मंगवाते हैं वो रिपोर्ट इनके पास घूम-फिरकर जाती है।”
