उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं और यूपी की गद्दी पाने के लिए एड़ी-चोटी का भी जोर लगा रही हैं। दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वह जगह-जगह जनसभाएं कर अपने कामों को गिनाते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के सिलसिले में ही किसान नेता राकेश टिकैत से भी सवाल किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि उन्होंने बीते पौने पांच सालों में कैसा काम किया है।
पत्रकार सुमित अवस्थी ने किसान नेता राकेश टिकैत से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में सवाल किया, “आप योगी आदित्यनाथ जी के बारे में क्या कहेंगे। कैसा काम किया है उन्होंने पिछले पौने पांच सालों में?” पत्रकार की बात का जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “ये भी सलाह ज्यादा लेते हैं अपनी टीम से।”
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “ये इधर-उधर से रिपोर्ट ज्यादा लेते हैं। इनकी रिपोर्ट नीचे से घूमकर आती है और इतने में ही वो केस निपट जाता है। डायरेक्ट अगर मुख्यमंत्री को फुल पावर हो और वह डायरेक्ट काम करे तो ज्यादा काम कर सकता है।” उनकी बात पर पत्रकार ने उन्हें घेरते हुए पूछा, “तो आप कह रहे हैं कि योगी जी के पास पावर नहीं है?”
किसान नेता राकेश टिकैत ने उनका जवाब देते हुए कहा, “सलाहकार उसके ठीक हों। सलाह इनकी भी बहुत आती है और वो सलाह इतने नीचे से हो-होकर आती है कि काम एक महीना लेट हो जाता है। सलाहकार इनके काम में लेट करते हैं।” राकेश टिकैत के जवाब पर पत्रकार ने पूछा, “कहां से आती है इनकी सलाह, दिल्ली से या संघ से?”
इस बात के जवाब में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, “इनका कार्यालय यहां से कहीं दूर है और घूम-फिरकर चीजें आती हैं।” बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि किसान इस बार भाजपा को वोट देंगे। इसपर उन्होंने बताया कि जिनके कर्म अच्छे होंगे, जिन्होंने काम अच्छा किया होगा, किसान उन्हें वोट देंगे।