उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गया है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। सत्ताधारी दल भी गद्दी को वापस पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आ रही है। चुनाव के बीच ही किसान नेता राकेश टिकैत भी खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। यूं तो उनका कहना है कि प्रदेश में किसी की भी सरकार बने, उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन दूसरी ओर वे प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में उन्होंने आज तक की अंजना ओम कश्यप को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राकेश टिकैत ने जिन्ना, पाकिस्तान और हिंदू-मुस्लिम का जिक्र करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सरकार पर युवाओं को बेरोजगार बनाने का भी आरोप लगाया। राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले इनका फॉर्मुला चल गया, लेकिन अब नहीं चलेगा। 15 मार्च को यहां से ये सभी मुद्दे चले जाएंगे।”
राकेश टिकैत की बात पर अंजना ओम कश्यप ने सवाल किया, “आपके मुताबिक भाजपा यहां हार रही है?” उनकी बात के जवाब में किसान नेता ने कहा, “हमें नहीं पता कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है। लेकिन ये मुद्दा जनता को पसंद नहीं है। हर बार एक ही दवाई काम नहीं करती है। ये कितना भी स्टार्ट करके देखलें, स्टार्ट नहीं होगा। ये मुद्दे लेकर आएं कि सड़कें बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे, स्टेडियम बनाएंगे।”
राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा, “देश को बेरोजगार बनाने, देश को मजदूर बनाने का काम चल रहा है। अपनी फसलें तक किसान आधे दाम में बेच रहा है। इनका केवल एक ही ध्यान है कि वोट कैसे मिलेगा। देश भले ही गड्ढे में जाओ। जिस दिन वोटों की गिनती होगी, सरकारी अधिकारी 15 हजार वोट अपनी जेब में लेकर जाएंगे।”
राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा, “मिलिट्री फोर्स में जो लोग हैं, वे कहां वोट डालेंगे। अधिकारियों को कहा जा रहा है कि कहां वोट डालना है। उन्हें पता है कि वोट कहां जाएगा।” उनकी बात पर न्यूज एंकर ने पूछा, “आपका मतलब है कि ये वोट फिक्सिंग कर रहे हैं?” उनका जवाब देते हुए भाकियू नेता ने कहा, “आपमें हिम्मत है तो आप दिखा दो। क्या सरकारी कर्मचारी सरकार को ही वोट देगा? उसे स्वतंत्र छोड़ दो। हमें मतलब नहीं कि सरकार किसकी बने, बस सरकार पॉलिसी पर बने।”
