Rajinikanth On Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने हर किसी को दहला कर रखा दिया। इसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला। सभी पीएम मोदी से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए इसकी निंदा की।

अब साउथ स्टार रजनीकांत ने भी इसे लेकर बात की है। दरअसल, रजनीकांत आज 1 मई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि वेव्स समिट 2025 का हिस्सा बने। यहां उन्होंने बात करते हुए पहलगाम हमले पर भी अपना रिएक्शन दिया।

Waves Summit 2025: गुरु दत्त से राज खोसला तक, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन 5 दिग्गज फिल्ममेकर्स की याद में जारी किए डाक टिकट

रजनीकांत ने पहलगाम हमले को बताया बर्बर

रजनीकांत ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए इसे बर्बर और निर्दयी बताया। इसके साथ ही एक्टर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फाइटर हैं, जो जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे।” इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी शेयर किया कि उन्हें कुछ लोगों ने कहा था कि पहलगाम हमले के बाद वेव्स इवेंट कैंसिल हो जाएगा। पैन इंडिया स्टार ने कहा, “कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि सरकार अनावश्यक आलोचना के कारण इस चार दिन के इवेंट को स्थगित कर सकती है, क्योंकि यह मनोरंजन पर फोकस है।”

एक्टर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “लेकिन मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा था और उसी भरोसे के कारण यह इवेंट हुआ। पीएम मोदी एक फाइट हैं। वह किसी भी चुनौती का सामना करेंगे और उन्होंने इसे साबित भी कर दिया है, जिसे हम पिछले एक दशक से देख रहे हैं।”

देश को दिलाएंगे गौरव: रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार ने कहा, “वह कश्मीर में शांति और हमारे देश को गौरव दिलाएंगे। मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और वेव्स के इस पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई।” बता दें कि वेव्स फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई, एवीजीसी-एक्सआर, प्रसारण और उभरती हुई तकनीक को इकट्ठा करेगा और खुद को भारत के मीडिया और मनोरंजन कौशल के एक व्यापक प्रदर्शन के रूप में पेश करने का प्रयास करेगा।

Waves Summit 2025 में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय पुरस्कार की तरह जल्द लॉन्च किया जाएगा वेव्स अवॉर्ड्स