Rajinikanth Jailer New Record: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से राज करने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) के स्टारडम पर कोई शक नहीं है। उनकी कोई भी फिल्म आए और उसका जलवा ना दिखे ऐसा हो ही नहीं सकता है। फैंस तो उन्हें लोग भगवान की तरह मानते हैं। फिल्मों की सफलता के लिए पूजा करते हैं और उनकी मूवी के पोस्टर को दूध से नहलाते हैं। ऐसे में अब हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। इसकी आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में अब फिल्म ने साउथ की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। चलिए बताते हैं…

थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को 10 अगस्त को रिलीज किया गया था। ऐसे में अब इसे 8 दिन का वक्त हो गया है और इसने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए हैं। नेल्सन दिलीप कुमार की ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है। इसकी आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसने ना केवल थलापति विजय और मणिरत्नम बल्कि कमल हासन की फिल्म तक को पीछे छोड़ दिया है।

बजट 200 करोड़ और कमाई 400 के पार

रजनीकांत की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर साउथ की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं। इसका बजट 200 करोड़ का है और रिलीज के महज 8 दिनों में ही फिल्म ने 475 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अगर हर दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले दिन 95.78, दूसरे दिन 56.24, तीसरे दिन 68.51, चौथे दिन 82.36, पांचवे दिन 49.03, छठे दिन 64.27 और सातवें दिन 34.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये इस साल 2023 की पहली फिल्म है, जिसने 400 करोड़ का कलेक्शन महज 8 दिनों में किया है।

साउथ की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

रजनीकांत की ‘जेलर’ की आंधी के आगे मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर्स और थलापति विजय-कमल हासन तक नहीं टिक पाए। थलापति विजय की फिल्म इस साल 2023 में ‘वरिसु’ रिलीज की गई, जिसने 306 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस रिकॉर्ड को थलाइवा की फिल्म ने महज 8 दिनों में ही तोड़ दिया। वहीं, मणिरत्नम की फिल्म ‘पीएस 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने 345 करोड़ का बिजनेस किया था। ये मूवी भी ‘जेलर’ के आगे नहीं टिक पाई है।

इसके साथ ही इस लिस्ट में कमल हासन भी हैं, जिनका रिकॉर्ड रजनीकांत ने तोड़ दिया है। पिछले साल एक्टर की फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज की गई थी। इसने 310 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर थलाइवा ने महज 6 दिनों में ही 316 करोड़ की कमाई कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।