अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना आखिरी सांस तक सुपरस्टार ही रहे। उनके जाने के बाद भी फैंस उन्हें ‘सुपरस्टार राजेश खन्ना’ कहकर ही पुकारते हैं। उस वक्त काका का ये चार्म हर तरफ फैला हुआ था। लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब काका को एहसास हुआ कि अब उनका ये चार्म कहीं फीका पड़ रहा है। दरअसल, एक घटना है जिसमें राजेश खन्ना अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की भीड़ से घिरे राजेश खन्ना अचानक अकेले हो गए, उन्होंने देखा एक सेकेंड में उनके सारे फैंस उनसे दूर भाग गए।

वजह थे-अमिताभ बच्चन। एक इवेंट में राजेश खन्ना पहुंचे थे। ये एक फिल्म की मुहूर्त पार्टी थी। फिल्म का नाम था- शक्ति। इस फिल्म में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, कुलभूषण खरबंदा और अनिल कपूर भी थे। इस पार्टी में राजेश खन्ना तब पहुंचे थे जब सारे गेस्ट आ चुके थे। राजेश खन्ना कि इस आदत से हर कोई परिचित था कि वह अपने समय से ही आते हैं। जब राजेश खन्ना ने एंट्री मारी तो हॉल में खड़ी सारी लड़कियां चुंबक की तरह उनकी तरफ खिंची चली गईं।

राजेश खन्ना के पास जाकर फीमेल फैंस उनसे ऑटोग्राफ पाने की होड़ में जुट गईं। कुछ देर तक ये सिलसिला चलता रहा। कि तभी मेन गेट पर हल्ला मचा। ये हल्ला अमिताभ बच्चन की एंट्री पर मचने लगा। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने कमरे में एंट्री मारी तो राजेश खन्ना के आसपास जो लड़कियों की भीड़ जुटी हुई थी वह अचानक छटने लगी। एक एक कर सारी लड़कियां अमिताभ बच्चन के करीब जाकर उन्हें घेरने लगीं।

कुछ देर पहले जिस भीड़ ने राजेश खन्ना को घेरा हुआ था, अब उनके पास कोई नहीं था। वहीं अमिताभ को वह भीड़ घेरे खड़ी थी। उस वक्त राजेश खन्ना को इस बात का एहसास हुआ कि अब उनका स्टारडम किसी और के पास जा रहा है।

राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़े ढेरों किस्से हैं। राजेश खन्ना को लक्जरी गाड़ियों का बहुत शौक था। इसी से जुड़ा एक किस्सा है कि एक बार काका को एक गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद आ गई थी। ऐसा कहा जाता है कि वो दौर ऐसा था जब राजेश खन्ना के सिर पर उनका स्टारडम चढ़कर बोल रहा था। ऐसे में जब राजेश खन्ना को एक लक्जरी कार बेहद पसंद आ गई थी, उन्होंने वह कार ‘आशीर्वाद’ में मंगा डाली थी लेकिन तभी उनका मूड खराब हो गया।