बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर ने अपनी फिल्मों और बिंदास अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। दूसरी तरफ, दिलीप कुमार ने भी खास मुकाम हासिल किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दोनों अभिनेता बचपन से एक-दूसरे के दोस्त थे। दोनों की दोस्ती पेशावर से शुरू हुई थी और मुंबई तक कायम रही।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अपने प्रशंसकों के बीच ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार बेहद शर्मीले और शांत स्वभाव के थे। वहीं, राज कपूर इसके उलट चुलबुले और शरारती किस्म के थे। एक किस्सा तो ऐसा भी हुआ कि जब दिलीप कुमार को राज कपूर के कारण बेहद शर्मिंदगी हुई।

राज कपूर ने की थी लड़कियों से दोस्ती कराने की कोशिश: राज कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद दिलीप कुमार ने अपनी किताब में किया था। दिलीप कुमार ने अपनी किताब में लिखा है कि राज कपूर ने लड़कियों से उनकी दोस्ती करवाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह उनके शर्मीलेपन के कारण हमेशा फेल हो जाते थे। एक बार तो राज कपूर ने अपने और दिलीप कुमार के साथ दो पारसी लड़कियों को टोंगे की सवारी भी करवाई थी।

राज कपूर से जुड़े इस किस्से को साझा करते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि रास्ते में शो मैन को दो पारसी लड़कियां दिखीं, जिन्हें उन्होंने टोंगे की सवारी का ऑफर दे दिया। लड़कियां राज और दिलीप कुमार के साथ चल पड़ीं। इस बारे में बात करते हुए दिलीप कुमार ने आगे कहा, “मैंने पर्याप्त जगह बनाई, जिससे वे लड़कियां आराम से बैठ सकें। लेकिन राज ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।”

दिलीप कुमार ने राज कपूर के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “राज ने लड़की को अपने पास बैठाया और चंद देर बाद ही दोनों ऐसे बातें करने लगे, जैसे खोए हुए दोस्त हों। राज ने अचानक ही लड़की के कंधे पर हाथ रख लिया और हैरानी की बात तो यह है कि वह भी जरा भी परेशान नहीं थी। मुझे उस वक्त शर्मिंदगी महसूस होने लगी, लेकिन राज मस्ती में बातें कर रहा था।”

दिलीप कुमार ने इस बारे में आगे बताया कि लड़कियां रेडियो क्लब के पास उतर गईं और मैंने राहत की सांस ली। बता दें कि राज कपूर और दिलीप कुमार की दोस्ती ऐसी थी कि ‘ट्रेजेडी किंग’ की बारात में वह घुटनों के बल नाचते हुए गए थे। दरअसल, राज कपूर ने वादा किया था कि जब भी दिलीप कुमार शादी करेंगे, वह घुटनों के बल नाचते हुए जाएंगे।