राहुल गांधी बीते कई दिनों से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर रहे हैं। इस वक्त उनकी ये यात्रा पंजाब से होकर गुजर रही है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह आरएसएस मुख्यालय में कभी नहीं जा सकते। उससे पहले उनका गला काटना होगा।

राहुल के बयान पर फिल्ममेकर ने कसा तंज
राहुल गांधी ने कहा,”मैं आरएसएस के ऑफिस में कभी नहीं जा सकता। मेरा आपको गला काटना पड़ेगा, मैं नहीं जा सकता।” राहुल के इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”आपको बुलाया किसने RSS के office में ? मान न मान मैं तेरा मेहमान! और फिर आरएसएस के दिन इतने भी बुरे नहीं है की आपके कदम उनके दफ्तर में पड़े। आप रोड नापने का काम जारी रखिए।”

यूसर्ज की प्रतिक्रिया

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। रूप रामकली नाम के यूजर ने लिखा,”अपने पसंदीदा चहेते चीन में जाओ वहीं अपनाया आशियाना बनाओ।” देव शंकर सिंह ने लिखा,”राष्ट्रवादी लोग ही जाते हैं आरएसएस के कार्यालय में तुम्हारे जैसा है पप्पू नहीं।” पबित्रा मोहन ने लिखा,”सही कहा अशोक जी, बिना बुलाए मेहमान, इनको बुलाया किसने?”

बता दें कि अशोक पंडित ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। पंडित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हों या कांग्रेस नेता राहुल गांधी या फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सभी पर कटाक्ष करते हैं। इससे पहले उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा था।

Also Read
Ganga Vilas Cruise के पटना में फंसने की खबर पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी तो फिल्ममेकर ने कहा- तुमसे ना हो पायेगा मुन्ना

दरअसल अखिलेश यादव ने गंगा विलास क्रूज के पटना के सारण में फंसने की खबर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था, ‘अब समझ आया क्रूज और नाव का फर्क? अब क्या इन यात्रियों को हवाई जहाज के माध्यम से ‘वायु विलास’ कराएंगे?” इसपर अशोक पंडित ने कहा था,”मसे नहीं हो पाएगा मुन्ना।” इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।