देश में किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी के विदेश जाने से उन्हें काफी क्रिटिसिजम झेलना पड़ रहा है। अर्नब के शो Poochta Hai Bharat में इस बीच तगड़ी बहस देखने को मिली। तो वहीं बीजेपी नेता ममता काले ने भी राहुल गांधी के खिलाफ काफी कुछ कहा। Republic Bharat में अर्नब ने अपने शो के दौरान राहुल गांधी को रणछोड़ दास कहा।

उन्होंने कहा- ‘ये राहुल गांधी तो रणछोड़ दास निकले, भ्रम फैला कर भाग गए। कहते थे कि किसान के हमदर्द हैं, उनके लिए आखिर तक लड़ेंगे? कहां लड़े? वो चले गए मिलान..और मिलान से अब रोम जा रहे हैं। कतार एयरवेज की फ्लाइट से निकल गए फर्स्ट क्लास ट्रेवल कर रहे हैं अब क्या हुआ? लड़ाई छिड़ने से पहले मैदान छोड़ कर क्यों भाग गए राहुल गांधी। बताइए ममता काले?’

पैनलिस्ट ममता काले को अर्नब कहते हैं कि आप जरा सवाल पूछिए इनसे- भागकर सीधा 7 समंदर पार, ननिहाल चले गए? ये बताइए..इस बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्हें वहां जाने की पड़ गई? इस बीच ममता काले जवाब में कहती हैं- ‘अर्नब जी इन्होंने ट्वीट किया था ना- वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो। सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो…। ये उन्होंने किसानों को बोला और खुद मैदान छोड़ कर भाग गए।’

ममता इस बीच कहती हैं कि उन्होंने भी राहुल गांधी के लिए एक कविता लिखी है। ममता कहती हैं- ‘मैंने भी बैठे बैठे राहुल गांधी के लिए एक कविता लिखी है। राहुल तुम भगे हो, राहुल तुम छिपे रहो। सामने ननिहाल है.. खाने को मिल रहा पिज्जा वाला माल है। राहुल तुम पार्टी करो, राहुल तुम परमानेंटली इटली में ही रहो। मैं ये राहुल गांधी को आपके चैनल और आपके माध्यम से कहना चाहती हूं। और ये वो व्यक्ति हैं जो देश के अंदर पनौती हैं राजनीति के नाम पर। एक पार्ट टाइम पॉलिटीशियन हैं, इस देश में टूरिस्ट वीजा में ये रहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘बाकी टाइम तो न जाने ये कहां कहां- बैंककॉक इटली न जाने कहां कहां होते हैं, भगवान जाने? क्या इनके गोरक धंधे हैं? इस देश में एक महीने के बाद जागे थे ये अर्नब जी। फिर एक लाख रुपए का जूता और 5 लाख रुपए की घड़ी पहन कर ये आदरणीय महामहीम जी के घर की तरफ गए ये बोलने कि मैं दो करोड़ लोगों के सग्नेचर लेकर के आ रहा हूं।’