पांच अगस्त को कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन बुलाया था। इस आंदोलन में कांग्रेस के बड़े नेता समेत, कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। हालांकि प्रदर्शन को रोकने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस के साथ कांग्रेस के नेता भिड़ते भी नजर आये। अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

काग्रेस के प्रदर्शन पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट

दरअसल दिल्ली पुलिस के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता संघर्ष करते दिखाई दिए। प्रियंका गांधी के साथ जबरदस्ती की गई, जबकि राहुल गांधी के साथ भी पुलिस की झड़प हुई। इसके बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर प्रियंका और राहुल गांधी को टैग कर लिखा कि ‘आपको और ताकत मिले।’

यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट

एक यूजर ने लिखा कि ‘क्यों तुम्हारी फ़िल्म देखने जा रहे क्या दोनों?’ मोहित गुलाटी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और ये हमें बाद में भक्त बुलाती हैं।’ राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे भई, 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास हुआ था और धारा 370 हटाई गई थी अब आज के दिन कांग्रेसी काले कपड़े नहीं पहनेंगे तो कब पहनेंगे?’

एक यूजर ने लिखा कि ‘इंग्लिश ग्रामर पढ़ाते वक्त गुरुजी बताते थे कि जिसके पीछे ED लग जाता, उसका काल बदल जाता हैं। इतने सालों बाद अब समझ में आया।’ विशान सिंह राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये स्वरा भास्कर तो गांधी परिवार को और बड़े घोटाले करने के लिए उकसा रही हैं।’ मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनको रोक लो कोई, ये जिनको समर्थन देती हैं वो जेल चला जाता है।’

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी छवि बचाने के लिए भाजपा को इतना हताश पहले कभी नहीं देखा। अच्छा है कांग्रेस जनता के लिए लड़ने के लिए तैयार हो रही है। मानस मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितनी शक्ति? हर दूसरे दिन आप किसी ना किसी पसंदीदा को पॉवर देती रहती हैं, क्या वे बहुत ‘शक्तिशाली’ हो गए हैं?’

बता दें कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि पांच अगस्त को राम मंदिर बनाए जाने के लिए भूमि पूजन हुआ था। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए एक खास वर्ग को संदेश देना चाहती है, ये राम भक्तों का अपमान है।