ऑक्सीजन मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत को चार गुना ज्यादा बढ़ाकर बताया था। इस मामले पर भाजपा ने भी आप सरकार को ‘झूठा’ और ‘बेशर्म’ बताया। मामले को लेकर आज तक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में भी जमकर बहस हुई, जहां बीजेपी के गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाया। वहीं दूसरी और कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों झूठी पार्टी आपस में लड़ रही हैं कि ज्यादा बड़ा झूठा कौन?

रागिनी नायक ने अंजना ओम कश्यप के शो में सीएम केजरीवाल को ताना मारते हुए कहा, “चोर की चोरी अगर पकड़ी जाती है तो भी वह अनाप शनाप ही कहता है, वह यह स्वीकार नहीं करता कि मैंने चोरी की। आज दिल्ली का दुर्भाग्य यह है कि ये दोनों ही झूठी पार्टियां आपस में लड़ रही हैं कि कौन ज्यादा बड़ा झूठा है?”

रागिनी नायक ने अपने बयान में आगे कहा, “केजरीवाल जी कह रहे हैं कि रिपोर्ट झूठी है और बीजेपी कह रही है कि केजरीवाल जी का दावा झूठा है। मुझे लगता है कि जनता जानती है कि कौन झूठा है और कौन सच्चा है।” रागिनी नायक ने अपने बयान में बीजेपी और आप को ‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे’ बताया।

 


रागिनी नायक ने बयान में कहा, “दोनों दलों के पास विज्ञापन के लिए बहुत पैसा है। पर जब कोर्ट ने मर रहे लोगों को मुआवजा देने की बात की तो पीएम मोदी ने हाथ खड़े कर दिये। दिल्ली का भी 70 हजार करोड़ का बजट है, इसके बाद भी केजरीवा जी राजनाथ जी को चिट्ठी लिखते हैं। हाथी के दांत दिखाने के कुछ और होते हैं और खाने के और।

रागिनी नायक की इन बातों को लेकर गौरव भाटिया ने कहा, “कौन चोर है और कौन डकैत है, ये तय करना बहुत मुश्किल है जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात हो। दिल्ली की जनता इन्हें पहले ही नकार चुकी है।” गौरव भाटिया की बात का जवाब देने से रागिनी नायक भी पीछे नहीं हटीं। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों का मुझपर इस्तेमाल मत कीजिए, खुद भी कुछ ढूंढकर लाइये।”

रागिनी नायक डिबेट में यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल पर ताना मारते हुए आगे कहा, “अगर आप कठघरे में खड़ा करना चाहते हैं तो मोदी जी और केजरीवाल जी, दोनों को खोड़ा कीजिए। ये एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।”