Radhika Merchant Net Worth: मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) से बिजनेस वूमन राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का रोका हुआ है। पिछले महीने 29 दिसंबर, 2022 को दोनों की सगाई हुई है। अब सभी राधिका और अनंत की शादी का वेट कर रहे हैं। अनंत और राधिका बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। अंबानी के घर के फंक्शन में अक्सर राधिका मर्चेंट नजर आती हैं। राधिका अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं तो लोग जानने को बेताब हैं कि राधिका मर्चेंट कितनी अमीर हैं? आइए आपको बताते हैं राधिका मर्चेंट और उनके पिता बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट के पास कितने करोड़ की प्रॉपर्टी है?

राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ

राधिका मर्चेंट मशहूर बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, राधिका इसी कंपनी में डायरेक्टर हैं। राधिका ने इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है, राधिका ने श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है।

राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। राधिका आलीशान जिंदगी जीती हैं और thepersonage के मुताबिक राधिका की नेटवर्थ 8-10 करोड़ रुपये है। वहीं राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये के करीब है।

राधिका जब न्यूयॉर्क से पढ़ाई करके लौटीं तो उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जैसी कंपनियों में बतौर इंटर्न काम किया। इसके बाद राधिका ने मुंबई की रियल स्टेट फर्म इस्प्रावा में बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर भी काम किया है। बाद में राधिका मर्चेंट ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर लिया।

राधिका मर्चेंट की फैमिली

राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। राधिका ने कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। राधिका के पिता वीरेंन मर्चेंट मूल रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। राधिका की छोटी बहन का नाम अंजलि मर्चेंट है और मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है और वो एंडवेंचर्स की शौकीन हैं।

अंबानी परिवार से है राधिका के अच्छे रिश्ते

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार के हर छोटे-बड़े फंक्शन में नजर आती हैं। राधिका ईशा अंबानी की सगाई और शादी में भी शामिल हुई थीं। ईशा से राधिका की अच्छी दोस्ती है। राधिका का अपनी सास नीता अंबानी से भी अच्छा रिलेशन है।