इस वक्त लोगों में बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंडियन वेब सीरीज के अलावा कोरियन ड्रामा का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे कोरियन ड्रामा हैं, जिसे बहुत ज्यादा बार देखा जा चुका है। अगर आप भी रोमांच, एक्शन और सस्पेंस सीरीज देखना पंसद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं। जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा हम ये भी बताने वाले हैं कि वह ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
ऑल अस आर डेड (All Us are Died)
‘ऑल अस आर डेड’ ये स्कूल के उस छात्र की कहानी है, जिसमें जोंबी के ग्रुप से लड़ते हुए दिखाया गया है। ये कोरियन शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है, जिसे किसी भी समय देखा जा सकता है।
ट्वेंटी फाइव-ट्वेंटी वन (Twenty Five–Twenty One)
‘ट्वेंटी फाइव-ट्वेंटी वन’ के दो युवाओं की कहानी है। जो बचपन से साथ ही पले बड़े होते हैं। वह खुशी और गलतियों के बारे में खूब विचार करते हैं और इनके मायने पता लगाते हैं। इस कोरियन शो नेटफ्लिक्स ‘Netflix’ पर देखा जा सकता है।
बिग माउथ (Big Mouth)
‘बिग माउथ’ सीरीज सस्पेंस थ्रिलर ड्राम है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।
एल्कमी ऑफ सॉल्स (Alchemy of Souls)
‘एल्कमी ऑफ सॉल्स’ कोरियन ड्रामा सीरीज की टॉप लिस्ट में शामिल है। इस वेब सीरीज में मैजिक, एक्शन, सस्पेंस, कॉमेडी, फ्रेंडशि और लव एंगल दिखाया गया है। ये फिल्म मनोरंजन का फुल डोज है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। ये वेब शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजद है।
वीक हीरो क्लास-1 (Week Hero Class-1)
‘वीक हीरो क्लास-1’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर उपलब्ध है। ये हाईस्कूल स्टूडेंट येओन सी-यून की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में इस स्टूडेंट के बारे में दिखाया गया, जो अपने में ही रहता है। लेकिन क्लास के अन्य स्टूडेंट्स के साथ उसके झगड़े इस वेब सीरीज को मजेदार बना देते हैं।