Radhika Apte Birthday: राधिका आप्टे इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। हालांकि, बिना किसी गॉडफादर के इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और लाइफ में वो सब चीज हासिल की, जिसका सपना आज बहुत से लोग देखते हैं। राधिका आज 7 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ और करियर के बारे में।

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर, 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मराठी परिवार में हुआ था। राधिका के पिता डॉक्टर चारुदत्त आप्टे एक न्यूरोसर्जन हैं। वहीं, एक्ट्रेस की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से गणित और अर्थशास्त्र में पढ़ाई पूरी की है।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने 250 से ज्यादा मूवी किया है’, Rise and Fall में पवन सिंह ने आकृति सिंह को दिया फिल्मों में ब्रेक देने का ऑफर, यूजर्स बोले- इनसे दूर ही रहो

थिएटर से की थी करियर की शुरुआत

राधिका आप्टे शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और बचपन से ही उनका इंटरेस्ट अभिनय की तरफ रहा। ऐसे में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद और फिल्मों में आने पहले थिएटर की तरफ रुख किया और वहीं से अपना खर्च भी चलाया। एक्ट्रेस ने कभी अपने पिता से पैसे नहीं लिए। थिएटर करने के दौरान वह शेयरिंग रूम में रहती थीं। यहां तक की पैसों की बचत करने के लिए वह अपने शुरुआती दिनों में बस से भी सफर किया करती थीं। एक्ट्रेस का पहला थिएटर एक्ट ‘नाको रे बाबा’ था।

2005 से की करियर की शुरुआत

थिएटर करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2025 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। राधिका आप्टे ने शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में काम कर इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ की और उसी साल दो मराठी मूवीज भी की। हालांकि, एक्ट्रेस को पहचान 2015 के बाद मिली, जब उन्होंने ‘बदलापुर’, ‘हंटर’ और ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी पसंद किया गया।

इंटरनेशनल लेवल पर भी किया काम

राधिका सिर्फ बॉलीवुड और साउथ तक ही सिमित नहीं रहीं। उन्होंने बंगाली, मराठी के साथ-साथ कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। इसके अलावा राधिका को ओटीटी क्वीन कहा जाता है। उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘घोल’ में ऐसा अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया और ऐसा करने वाली वह पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गईं।

राधिका करोड़ों की सम्पति की हैं मालकिन

सीएनबीसी और कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका 60-66 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पॉन्सर और विज्ञापन से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।

ब्रिटिश संगीतकार से राधिका ने की शादी

राधिका आप्टे की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने ब्रिटिश संगीतकार बेनडिक्ट टेलर से गुपचुप शादी की। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पास उनकी शादी की एक भी फोटो नहीं है।

यह भी पढ़ें: 400 से ज्यादा फिल्में, कई बंगले और गाड़ियां; किसी राजा से कम नहीं ममूटी की लाइफ, 340 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक