महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने शिवसेना पार्टी को हिलाकर रख दिया है। आखिरकार उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया कि उन्हें कुर्सी का मोह नहीं है। उन्होंने ये भी कह दिया है कि उनका त्यागपत्र तैयार है, अगर कोई विधायक उनका विरोध करेगा तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

महाराष्ट्र की राजनीति में हो रही उठापटक को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है,”क्या बकवास चल रही है! हम वोट देते ही क्यों हैं। चुनाव की जगह ‘बम्पर सेल’ लगा दो हर 5 साल।”

इनके अलावा कॉमेडियन राजीव निगम ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा,”तुम विधायकों की लूटपाट करो, खरीद फरोख्त करो, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाओ और बात देशभक्ति और राष्ट्रवाद की करो, संस्कारो की करो।”

इन दोनों के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया है। स्वरा के ट्वीट पर नीलम जैन ने लिखा,”ये पक्के समर्थक मेरी समझ से बाहर हैं। लोकतंत्र में अच्छी बुरी सरकार भी तो होती है। उन का प्रदर्शन होता है या हम अंध भक्त ही होते हैं।”

आदित्य कुमार ने लिखा,”मैडम को कोई समझाए कि जनता ने वोट भाजपा-शिवसेना गठबंधन को दिए थे। पहले कुर्सी के लिए जब सौदा हुआ तो इन्हें सेल नहीं दिखाई दी और अब मामला इनके एजेंडे वाला है तो सेल दिखाई दे रही है। गजब है।”

वहीं राजीव निगम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कौशिक मिश्रा ने लिखा,”यही बात शिवसेना पर भी लागू होती है। चुनाव साथ मिलकर लड़ा, बाद में धोखा दे दिया। सत्ता की इस लड़ाई में किसी से भी संस्कारों की बात ना करें तो अच्छा है। बाकी आप लगे रहो।”

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे एक नहीं दो नहीं पूरे 40 विधायकों को लेकर इस वक्त असम में हैं। वो 21 जून को गुजरात के सूरत पहुंचे और फिर 22 जून को गोवाहाटी गए। गोवाहाटी के हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद पल्लब लोचन दास और सुशांत बोरगोहेन इनका जोरदार स्वागत किया।

इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर इस सियासी संकट पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनसे सामने आकर इस्तीफा मांगते हैं तो वे इसके लिए तैयार हैं।