Punya Prasun Bajpai: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तमाम शहरों में हॉस्पिटल में दाखिले की मारामारी, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहस छिड़ी है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी का भी एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताना मारते दिखे। बाजपेयी ने तंज कसते हुए लिखा, ‘हालात बताते हैं…अब आप झोला लेकर नहीं निकल पाएंगे।’

दरअसल, कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। यह ट्वीट साल 2014 का है। तब उन्होंने तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था,  ‘भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी की बात नहीं है… मैं तो वापस जाकर चाय की दुकान खोल लूंगा। पर देश और पीड़ा नहीं झेल सकता है।’ उनके इसी ट्वीट को आधार बनाकर लोग कमेंट कर रहे हैं।

पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। राजकुमार पांडे नाम के यूजर ने लिखा, ‘जाने देंगे तब तो, एक-एक सांस का हिसाब लेंगे, एक एक मौत का हिसाब लेंगे। बेचारगी और रूदन का हिसाब लेंगे। आंगन में छाए मातम का हिसाब लेंगे। मां, बहन, बेटी, और छिन गए असमय सहारे का हिसाब लेंगे। निकलो तो अब झोला लेकर।’ प्रफुल राठौड़ ने लिखा, ‘सब भूल जाएंगे। इलेक्शन आने दो। सब फिर से राम लला और पाकिस्तान में लग जाएंगे।’

मनोज सिंह नाम के शख्स ने लिखा- ‘क्यों सर, पब्लिक झोला भी छीनने वाली है क्या?’ संदीप कुमार नाम के यूजर बोले- ‘झोला लेकर निकले या ना निकले मगर ऑक्सीजन की कमी से कितनों को दुनिया से जरूर निकाल दिया है।’ डॉ. प्रियंका सिंह ने लिखा- ‘जो राजा भयंकर संकट में प्रजा का साथ ना देकर अपने साम्राज्य विस्तार में लगा हो, उसे सिंहासन मुक्त किया जाना आवश्यक है।’

अमर कुमार नाम के यूजर ने लिखा- ‘देश के सिस्टम को 1 मिनट भी सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। देश के सिस्टम को बदलना होगा। सिस्टम की मनमानी और तानाशाह रवैये के कारण आज हम सब मर रहे हैं। इस खराब और सड़े गले सिस्टम को सरकार चलाना नहीं जानती। सिस्टम सिर्फ जनता के पैसे से अय्याशी करना जानता है, सिस्टम इस्तीफा दो।’

उधर, कुछ यूजर पीएम मोदी के सपोर्ट में भी बोलते दिखे। रंजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘वो तो लगा पड़ा है हिंदुस्तान को बचाने में, मगर तुम लगे हो उसका हौसला गिराने में। याद रख लो एक बात तुम सब कि जीतेगा हिंदुस्तान और जीतेगा वो।’

मंजू चौहान नाम की यूजर बोलीं- बिल्कुल सही कहा आपने। 60 सालों में देश की दशा ऐसी बना दी गई है कि अभी उन्हें 60 साल और इस देश की सेवा करनी पड़ेगी। हम उन्हें कहीं नहीं जाने देंगे, हमें पता है उनके सिवा इस देश का कोई भला नहीं कर सकता।