वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह मोदी गवर्नमेंट पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। पत्रकार का एक वीडियो सामने आया है जिसपर वह मोदी सरकार की खामियों को गिनवाते दिखते हैं। अपने ट्वीट में बाजपेयी कहते हैं- ‘सफ़र किया, प्रचार किया, बेरोज़गार किया, बैंक खोखला किया, सार्वजनिक उपक्रम बेचा। 200 योजनाओं का ऐलान किया, 7 साल में 70 साल की मेहनत बर्बाद।’
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने साथ ही अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा- 7 बरस में 2 हजार 5 सौ 55 दिन होते हैं। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने कितना सफर किया? कितनी बार चुनाव की रैलियों में नजर आए? दिल्ली से बाहर निकले, राज्यों में घूमते नजर आए। घरेलू उड़ानों की बात करें तो इन्होंने जितनी उड़ानें भरीं उतनी उड़ान इस देश के किसी प्रधानमंत्री ने कभी नहीं भरी थी। जितनी चुनावी रैलियों में ये शामिल हुए इससे पहले कोई प्रधानमंत्री ऐसे शामिल नहीं हुए। और तो और अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं भी इतनी नहीं थीं।
बाजपेयी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- 212 दिन विदेशी दौरों में, 470 दिन देश के भीतर अलग अलग राज्यों में घूमते हुए बिताए। 470 में से 202 दिन इन्होंने चुनावी रैलियों में गुजारे। इसे अन ऑफीशियल या नो ऑफीशियल यात्रा कही जाती है।
सफ़र किया…
प्रचार किया…
बेरोज़गार किया…
बैंक खोखला किया…
सार्वजनिक उपक्रम बेचा…
200 योजनाओं का ऐलान किया..
7 साल मे 70 साल की मेहनत बर्बाद…https://t.co/tEBFOZFl3H via @YouTube— punya prasun bajpai (@ppbajpai) May 26, 2021
प्रसून बाजपेयी के इस पोस्ट को देख कर लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। मधुलिका नाम की एक महिला यूजर ने कहा- ‘अभी 3 साल बाक़ी हैं। और 30 साल पीछे जाना, जहां सब गुलाम थे।’
अविनाश कुमार नाम के शख्स ने कहा- बम फटने नहीं दिया, भ्रष्टाचार होने नहीं दिया, संसाधनों का उपयोग तुष्टीकरण के लिए नहीं किया, सत्ता पर से परिवार का एकाधिकार समाप्त किया, 70 साल के भारत को भ्रष्टाचार के रोग से मुक्त किया, 7 साल के नए भारत का दुनिया भर में मान बढ़ाया।
एक ने कहा- क्रांतिकारी पत्रकार कितना भी कह लो लेकिन जनता को पता है 70 साल बनाम 7 साल। 70 साल में देश के एक ही परिवार ने देश को लुटा, मुस्लिम तुष्टीकरण किया। राहुल गांधी को थोपने की कोशिश भी की गई, जिसे देश की जनता ने अमेठी लोकसभा चुनाव में नकार दिया।