Pakistani Actress Saba Qamar: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। जिसके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाक कलाकारों के खिलाफ किसी देश ने एक्शन लिया है। इसके पहले भी विदेशों में भी पाकिस्तानी कलाकारों पर एक्शन लिया जा चुका है। बीते साल इरफान खान संग ‘हिंदी मीडियम’ में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में सबा ने रोते हुए बताया था कि एक पाकिस्तानी होने का दर्द क्या होता है? सबा के वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने एक्ट्रेस के खिलाफ जमकर नाराजगी भी जाहिर की थी।
वीडियो में सबा कमर ने बताया कि दुनिया के सामने पाकिस्तान से नाता होना कैसा है? एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सबा ने कहा था, ”पाकिस्तान एक पाक जमीन मानी जाती है। जिसके हम पाकिस्तान जिंदाबाद नारे भी लगाते हैं। लेकिन जब हम किसी बाहरी देश में जाते हैं तो, जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकती। मुझे बहुत शर्म आती है कि एक-एक करके हमारे कपड़े उतारे जाते हैं।” सबा ने आगे कहा था, ”मुझे याद है कि मैं भारतीय लोगों के साथ शूटिंग के लिए विदेश गई थी। जहां पर भारतीयों को आसानी से जाने दिया और मुझे रोक लिया गया। मुझे रोकने के पीछे की वजह थी-पाकिस्तानी होना। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये सम्मान है हमारा, ये पोजिशन है और हम कहां स्टैंड करते हैं।”
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले से देशभर को झकझोर दिया है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पठानकोट और उरी के बाद इस हमले को अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। पूरा देश सरकार से आतंकी हमले के बदले की भी अपील कर रहा है।