कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इसी महीने शादी की है। कृति सोशल मीडिया पर शादी और रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। उन्होंने ससुराल में अपनी पहली रसोई की फोटो भी शेयर की थी, जिसमें कृति ने दिखाया था कि ससुराल वालों के लिए उन्होंने हलवा बनाया। अब कृति ने पुलकित की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह भी अपने ससुराल वालों के लिए हलवा बनाते नजर आ रहे हैं।
कृति ने इंस्टाग्राम पर पुलकित की हलवा बनाते हुए और पके हुए हलवे की तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें अपने पति को उन्होंने ग्रीन फ्लैग बताते हुए उन्होंने पूरी कहानी बताई है। कृति ने लिखा है, “ग्रीन फ्लैग अलर्ट! अच्छा तो कल कुछ बड़ा हुआ और मैं फिर से प्यार में पड़ गई। मुझे नहीं लगता था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर भी ये हुआ। कल पुलकित की पहली रसोई हुई।”
पुलकित ने फिर जीता कृति का दिल
कृति ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, “मैं किचन में गई और मैंने देखा वो हलवा बना रहा है। मैंने पूछा कि वो क्या कर रहा है और उसने बहुत नॉर्मली कहा ‘हलवा बना रहा हूं, ये मेरी पहली रसोई है।’ मैं उसपर हंसने लगी और उसे बताया कि पहली रसोई लड़की की होती है बेबी। जिसपर उसने कहा ‘ये बहुत फालतू बात है हम दोनों ने तय किया था कि इस रिश्ते में बराबर जिम्मेदारी लेंगे। तुमने दिल्ली में मेरे परिवार के लिए पकाया, मैं यहां बेंगलुरु में तुम्हारे परिवार के लिए बनाऊंगा। सिंपल।”
इसके साथ ही पुलकित की तारीफ करते हुए कृति ने लिखा, “पुलकित सम्राट आप मेरे साथ हुई अब तक हुई सबसे अच्छी चीज हैं। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि आपने मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला लिया है। तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा!”
कृति और पुलकित एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों की शादी काफी खास थी। कृति ने इसे खास बनाने के लिए अपनी स्वर्गीय सास की पसंद के रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ ही चूड़ा सेरेमनी में उन्होंने अपनी मां की शादी का दुपट्टा लिया था और अपनी नानी की ज्वेलरी पहनी थी। एक्ट्रेस शादी के अलग-अलग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर सारी डिटेल दे रही हैं।