PM Modi in Man vs Wild Episode Public Review: डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स जिसे भारत में ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के नाम से जाना जाता है, उसके स्पेशल एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में कई तरह के जोखिम उठाते नजर आएंगे। शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शकों के सामने कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के इस खास एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई है। डिस्कवरी चैनल पर नरेंद्र मोदी का ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त यानी आज प्रसारित किया है। लेकिन इस एपिसोड को लेकर पाकिस्तान के लोगों में भी उम्मीद जगी है कि उनके पीएम भी एक दिन जरूर आएंगे।
अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में शो को लेकर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। बेयर ग्रिल्स ने ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरे सफर के बाद इतना बड़ा रिस्पांस देने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। भारत जैसे सुंदर देश में इस तरह के एडवेंचर करके मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’

बेयर ग्रिल्स की इस पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किया और शो से जुड़े कई सवाल भी किए। बेयर ग्रिल्स की इस पोस्ट पर एक पाकिस्तानी फैन ने भी कमेंट किया है, जिसमें उसने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ एडवेंचर पर जाने की बात कही है। हालांकि, इसका बेयर ग्रिल्स ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है।

[bc_video video_id=”6070374781001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के इस एपिसोड का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है, और अब आखिरकार वो समय आ ही गया जब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है।

