उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के अलावा युवा भी सड़कों पर उतर आए हैं। रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे एक समूह की मांग है कि प्रदेश में 8 लाख से अधिक TET और CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं। सरकार कम से कम 97 हजार पदों की एक भर्ती निकाले। वहीं, एक अन्य समूह की मांग है कि 68500 पदों की भर्ती में जो 22 हजार के करीब पद खाली बचे हैं उन्हें भरा जाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का भी इस्तेमाल किया।

अब पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘बेरोजगार युवाओं को ऐसे सड़क पर मत घसीटो, योगी जी। हर बात पर पुलिस को आगे कर देते हो। उपमुख्यमंत्री बाहर निकल कर युवाओं की पीड़ा नहीं सुन सकते थे ? वोट के लिए तो उनके द्वार जाते हो। सब याद रखा जाएगा।’ उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर बल का इस्तेमाल कर रही है।

ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया: सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आई है। ट्विटर यूजर विनीत सिंह लिखते हैं, ‘खुद देख लीजिए वोट के समय घर आते हैं और जब काम है तो मारा जा रहा है। ऐसी सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। बीजेपी को कोई वोट मत देना।’ एमके नाम से ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ऐसे ही नेता बनने के बाद आम जनता को मारा जाता है। संस्कारी लोग इसे राजयोग समझ बैठते हैं। असल में सरकार का दिल कठोर है।’

समाजवादी पार्टी ने भी किया प्रदर्शन: मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. इनकी मांग है कि सरकार पुरानी पुलिस भर्ती के रिक्त पदों के लिए सूची जारी करे. अभ्यर्थियों के अनुसार इस भर्ती में करीब 3528 पद खाली हैं. अभ्यर्थियों की तैयारी विधानसभा घेराव की थी. लेकिन, पुलिस ने इन्हें रोककर ईको गार्डन भेज दिया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू भी इसमें शामिल हुए थे।