Gandhi Godse: Ek Yudh controversy: शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खत्म हुई नहीं थी कि बॉलीवुड की एक और फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की आने वाली फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ मे नाथूराम गोडसे की छवि को अच्छा दिखाने का आरोप लग रहा है। 20 जनवरी को मुंबई में फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान लोगों का गुस्सा देखने को मिला।

उन्होंने फिल्ममेकर्स को काले झंडे दिखाते हुए कहा कि इस फिल्म से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की विरासत को कमजोर होती दिख रही है। उनका कहना है कि नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जब फिल्ममेकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, वहां कुछ लोगों ने इवेंट का माहौल खराब करने की कोशिश की। लोगों ने मेकर्स को न केवल काले झंडे दिखाए, बल्कि वहां हंगामा भी किया। प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की गई, जब वह नहीं समझे तोजिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

आपको बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसके बाद से फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी ‘गांधी गोडसे’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में हत्यारे को हीरो बना दिया गया है। उनका इस फिल्म को देखने का इरादा नहीं है।

तुषार गांधी ने कहा,”मुझे इस फिल्म का ट्रेलर देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है क्योंकि उनके लिए गोडसे एक हीरो है और यदि वो उसे एक हीरो के रूप में दिखाते हैं, तो इससे हममें से किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। लेकिन मैं फिल्म के ट्रेलर की खूबियों या खामियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैंने इसे नहीं देखा है और मैं इस तरह की फिल्मों को देखने का इरादा नहीं रखता जो हत्यारों का महिमामंडन करती है।”

फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। फिल्म की कहानी 1947-48 की राजनीति पर आधारित है।