आरती सक्सेना

अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर निर्माताओं को हमेशा ही चिंता रहती है क्योंकि अगर उनकी फिल्म गलत समय पर या गलत तरीके से बिना प्रचार-प्रसार और बिना पूरी तैयारी के प्रदर्शित हुई और पिट गई तो निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे फिल्म निर्माण के दौरान की गई मेहनत पर भी पानी फिर सकता है।

आने वाले तीन महीनों में जहां 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय है। वहीं मार्च के दूसरे हफ्ते से रमजान भी शुरू हो रहे हैं। तीसरे हफ्ते में आइपीएल शुरू होने की भी घोषणा हुई है। इन्हीं सब बातों के मद्देनजर बालीवुड निर्माता अपनी फिल्में फरवरी और मार्च तक ही प्रदर्शित करने की तैयारी में जुटे हैं। एक निगाह…

Also Read
Himachal Crisis: कांग्रेस बनाएगी 6 मेंबर कॉर्डिनेशन कमेटी, डीके बोले- सुक्खू यहां के CM, नहीं चलेगा कोई ऑपरेशन लोटस

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर फिल्म सही समय पर प्रदर्शित नहीं होती तो कई बार सफल फिल्म भी पिट जाती है। सफल फिल्में भी उतना कारोबार नहीं कर पाती जितनी कि उनसे उम्मीद होती है। यही वजह है कि निर्माताओं की हमेशा कोशिश रहती है कि उनकी फिल्म सही समय पर ही प्रदर्शित हो ताकि उनकी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिल सके। इसी चक्कर में बालीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण सिनेमा भी अपनी फिल्में फरवरी और मार्च महीने में प्रदर्शित करने में जुटा है।

हालांकि 2024 की शुरुआत काफी ठंडी रही, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ छोड़कर बाकी सभी फिल्मों ने औसत कारोबार किया है फिर चाहे वह ‘मैरी क्रिसमस’ हो या ‘मैं अटल हूं’ ही क्यों ना हो, यहां तक की फरवरी महीने में प्रदर्शित विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक जो जीतेगा वह जिएगा’,शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ ने भी औसत कारोबार ही किया।

‘तेरी बातों में उलझा जिया’ तो बड़ी मुश्किल से 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई। वहीं दूसरी तरफ यामी गौतमी अभिनीत ‘आर्टिकल 370’, और ‘आल इंडिया रैंक’ भी बाक्स आफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है। बावजूद इसके बालीवुड के ज्यादातर निर्माता अपनी फिल्में मार्च आखिर तक प्रदर्शित करने के लिए कोशिश में जुटे हैं। वैसे तो फिल्मों का प्रदर्शन ज्यादातर त्योहार पर होता है।

जैसे की सलमान खान की फिल्म ईद पर आमिर खान की फिल्म क्रिसमस पर अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्में दिवाली पर प्रदर्शित होती हैं ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिल सकें। लेकिन इस बार होली पर कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है , क्योंकि होली पर फिल्म प्रदर्शन को लेकर परीक्षा और रमजान की वजह से सही समय नहीं है।

मार्च के आखिर में एकता कपूर की फिल्म जिसमें तब्बू करीना कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं फिल्म का नाम ‘द क्रू’ है प्रदर्शित हो रही है। वहीं अप्रैल के शुरुआत में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’, और अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ के प्रदर्शित होने की खबर है।

क्योंकि अप्रैल में चुनाव और ईद पर आने वाली बड़ी फिल्मों की वजह से बाकी सारी फिल्में मार्च में प्रदर्शित हो रही हैं जैसे अजय देवगन आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’, आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’, इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘शो टाइम’, ‘गोधरा’, ‘वाट ए किस्मत’, ‘कागज 2’, जान अब्राहम की ‘डिप्लोमेट’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’, नोरा फतेही अभिनीत फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’, रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, वरुण धवन व कैटरीना कैफ की अनाम फिल्म, विद्या बालन और इलियाना डिक्रूजा की फिल्म ‘दो और दो पांच’ समेत करीब दो दर्जन फिल्में मार्च अंत तक प्रदर्शित हो रही है। अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर निर्माता की मेहनत कितना अच्छा नतीजा देगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।