बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म फिल्म ‘लव अगेन’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका वह लगातार प्रमोशन कर रही हैं। इसके अलावा वह प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।

इस सीरीज का तीसरा एपिसोड बीते शुक्रवार को रिलीज हुआ है। ये सीरीज प्राइम वीडियो की दूसरी ऐसी मेगा बजट सीरीज है जिसे दर्शकों ने कम पसंद किया है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने पास्ट रिलेशनशिप पर चौकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने अपने कई को-स्टार्स को डेट किया है। उनके ब्रेकअप बहुत बुरी तरह से हुए हैं। बता दें कि प्रियंका का नाम शाहिद कपूर, हरमन बवेजा और शाहरुख खान संग जुड़ चुका है।

पास्ट रिलेशनशिप पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा

‘कॉल हर डैडी पोडकास्ट’ के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि क्या उनका रोमांटिक पार्टनर चुनने का कोई पैटर्न है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में रही हूं। बीच में कुछ गैप नहीं लिया। सभी रिश्तों के बीच खुद को बिल्कुल भी समय नहीं दिया। मैंने बहुत काम किया है। इसी के साथ मैंने उन्हीं एक्टर्स को डेट किया जो मेरे को-स्टार हुआ करते थे या जिनसे मैं सेट पर मिली। मुझे अंदाजा था कि एक रिलेशनशिप किस तरह का होना चाहिए, और मैं उसकी तलाश करती रही। कई बार ऐसा भी हुआ, जब मैंने लोगों को अपने आइडिया के हिसाब से रिश्ते में ढालने की कोशिश की। जिन भी लोगों को मैंने डेट किया, वह सभी शानदार थे। हां, शायद मेरे ब्रेकअप खराब लेवल पर हुए, पर जिन लोगों को मैंने डेट किया, वे सभी वंडरफुल थे।’

मेरे एक्स मुझे डोरमैट समझते थे

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘ब्रेकअप होने के बाद मैं बार-बार वही गलतियों को दोहरा रही थी। एक ही गलती को बार-बार करना मुझे ऐसा महसूस करा रहा था कि मुझे केयरटेकर बनने की जरूरत है, हमेशा ये महसूस होता कि मेरी जॉब या मेरे काम या मेरी मीटिंग कैंसिल कर देना ठीक है। ये मेरे दिमाग में नॉर्मल हो गया था और ये अहसास खत्म हो गया कि मैं कभी भी अपने लिए खड़ी नहीं हुई। मैं सचमुच एक डोरमैट की तरह बन जाती थी। मैं ऐसी हो गई थी कि ठीक है। क्योंकि औरतों को इतने लंबे समय से कहा गया है कि हमारा काम परिवार को एक साथ जोड़ने का है और आदमी को कंफर्टेबल फील कराना है, जब वो घर वापस आए।’

निक के साथ कैसे शुरू हुआ रिलेशनशिप

एक्ट्रेस ने निक जोनस को डेट करने की बात पर कहा कि ‘मैंने अपने लास्ट एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद दो साल का गैप लिया। क्योंकि मैं खुद को समय देना चाहती थी। काम पर ध्यान देना चाहती थी। फिर क्वांटिको’ मेरा एक को एक्टर चाहता था कि मैं निक को डेट करूं। फिर निक से मेरी फोन पर बात हुई। मैं हमेशा निक के साथ फोन पर होती थी। निक को उनके भाई केविन ने समझाया और मिलने के लिए कहा। मैंने एक रात निक को अच्छी तरह गूगल किया और उनके एक वीडियो पर मेरी नजर पड़ी। उसे देखने के बाद मैंने उनके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भरी थी।’