‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की पॉपुलर मैगजीन ‘स्क्रीन’ 11 साल के बाद लौट रही है। लेकिन, इस बार इसे डिजिटली लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में आपको इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा के उस स्टेटमेंट के बारे में बात रहे हैं, जो उन्होंने मैगजीन ‘स्क्रीन’ को बात कर हुए दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वो फिल्म में हैं तो कोई रिस्क नहीं है। इस पर उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की सलाह का भी जिक्र किया था। चलिए बताते हैं देसी गर्ल ने क्या कुछ कहा था।

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे पर स्क्रीन से बात की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने करियर से लेकर फिल्मों तक में अपने रोल्स पर खुलकर बात की थी। इस बातचीत में एक्ट्रेस से फिल्म ‘सात खून माफ’ को लेकर सवाल किया गया था, ‘सात खून माफ में कोई लीड एक्टर नहीं है। आपको नहीं लगता है कि ये बड़ा रिस्क हो सकता है?’ प्रियंका ने इसका बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया था और महिला प्रधान फिल्मों को सपोर्ट किया था।

मैं हूं तो कोई रिस्क नहीं- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने इस सवाल के जवाब में कहा था, ‘अगर फिल्म में मैं हूं तो कोई रिस्क नहीं है। मुझे फिल्म को महसूस करना है और मैं इसे अपने दिल से करना चाहती हूं। फिर चाहे वो छोटी फिल्म हो या फिर ऐसी जिसमें मेरे लिए केवल तीन सीन हों। अगर मैंने अपना पूरा डेडिकेशन लगा दिया तो ये बेहतरीन साबित होगा। वहीं, अगर आप मुझसे चाहते हैं कि मैं एक मशरूम बनूं तो मैं सबसे अच्छा मशरूंम बनना चाहूंगी। अगर आप मुझे गोल्ड फिश बनाना चाहते हैं तो मैं एक बेहतरीन गोल्ड फिश बनना चाहूंती हूं।’

अमिताभ बच्चन और SRK की सलाह में करती हैं विश्वास

इतना ही नहीं, देसी गर्ल ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के भी मोटिवेशनल कथन को याद किया था और कहा था, ‘मैं मिस्टर बच्चन के उस कथन में विश्वास रखती हूं जो उन्होंने मुझसे कहा था, अगर आपको फिल्म में केवल एक सीन मिले तो इतना बेहतरीन होना चाहिए कि लोग उसे हमेशा याद करें।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बातचीत में शाहरुख खान के कथन का भी जिक्र किया था, ‘यहां तक कि शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, असफलता ऑप्शन नहीं है।’

नहीं थी एक्टिंग की समझ

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने इस बातचीत में ये भी बताया था कि जब उन्होंने फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें एक्टिंग की जरा भी समझ नहीं थी। प्रियंका ने बताया था, ‘मैंने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी। उस समय मैंने बोर्ड एग्जाम पास किए थे। जब मैं मिस वर्ल्ड बनी तो मुझे कुछ नहीं पता था। जब मैंने फॉर्मूला फिल्मों में काम किया तो मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं एक्टिंग फन के तौर पर लेती थी। लेकिन, बाद में करीब साल बीत जाने के बाद समझ आया कि ये एक प्रोफेशन है और जानी कि यहां बहुत कुछ किया जा सकता है तो धीरे-धीरे मुझे इस पर क्रश हुआ और बाद में इससे प्यार हो गया।’

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग में तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से कदम रखा था। इसे 2002 में रिलीज किया गया था। वहीं, हिंदी में ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाई’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, साल 2003 में अक्षय कुमार के साथ ‘अंदाज’ में काम किया और यहां से उनकी लाइफ ही पलट गई। इसके बाद उन्होंने ‘ऐतराज’ जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्में दी। आज वो इंटरनेशनल स्टार हैं। उन्होंने ना केवल हिंदी और साउथ बल्कि हॉलीवुड में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

प्रियंका चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में एक बार वो ‘मेड की शक्ल शाहिद कपूर से मिलने’ के सवाल पर बिफर गई थीं। उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया था। यह खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।