बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उन्हें सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता है क्योंकि इसे वह अपने काम का हिस्सा मानती हैं। एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुतबिक 34 वर्षीय प्रियंका ने यह माना कि हॉट होना कभी भी उनका लक्ष्य नहीं था। उन्होंने कहा, “वस्तु की तरह पेश होना मेरे काम का हिस्सा है। मुझे बुरा नहीं लगता है जब मुझे लोग सेक्स सिंबल कहते हैं क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं और यह मेरे काम की प्रकृति है।” प्रियंका ने कहा, “लेकिन मैं नहीं मानती हूं कि सेक्स सिंबल होना आपका लक्ष्य होता है। जाहिर है कि आप हॉट होना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ इसी के लिए हैं।” “क्वांटिको” स्टार जल्द ही ड्वेन जान्सन के साथ ‘बेवॉच’ में दिखने वाली हैं।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबली हेयर केयर ब्रांड पैंटीन का ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। वो पहली भारतीय हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मौका मिला है। अपने काम के लिए अंतर राष्ट्रीय तौर पर पहचान बनाने वाली पीसी को अमेरिकी शो क्वांटिको ने खूब पहचान दिलाई। अब एक्ट्रेस इस ब्रांड का नया चेहरा हैं। इसे लेकर प्रियंका काफी एक्साइटिड हैं। एक बयान जारी करके उन्होंने कहा- मैं पैंटीन की नई वैश्विक ब्रांड एंबैसडर बनकर बहुत एक्साइटिड हूं। पूरी दुनिया का यह पसंदीदा है। मुझे खुशी है कि पैंटीन मजबूती और खूबसूरती की वकालत करता है।
अपने देश से दूर रहकर अमेरिका में पूरा साल काफी बिजी रहा। जहां पर एक नहीं बल्कि दो-दो प्रोजेक्ट के काम के चलते काफी हैक्टिक शैड्यूल रहता था। लेकिन अब मैं अमेरिका के बिजी शेड्यूल वाले काम को निपटाकर अपने देश भारत आ गई हूं। अपने घर मुंबई में आने पर मैं काफी अच्छा फील कर रही हूं। यह कहना है बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का। उन्होंने ट्विटर पर खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि वे अपने घर आकर काफी खुश हैं। प्रियंका ने अपने पालतू कुत्ते ब्रैंडो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कीं।