अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ से दुनिया भर में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दिए जा रहे बयानों पर अपनी राय दी है। रिपब्लिकन उम्मीदवारी को दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मुस्लमानों के विषय में दिए गए विवादास्पद बयान पर प्रियंका ने अपने विचार रखे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने कई दिनों पहले बयान दिया था कि मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए। टाइम पत्रिका के कार्यक्रम टाइम 100 गाला में प्रियंका ने इस विषय पर बोलते हुए कहा, “मेरा साफ मानना है कि आप किसी पर ऐसे पाबंदी नहीं लगा सकते। एक तरह के लोगों को एक जैसा मान लेना बहुत ही रूढि़वादी सोच है।” उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बेहद जटिल है आप इस पर किसी एक का चेहरा नहीं लगा सकते।”
टाइम पत्रिका ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल किया है। प्रियंका के साथ-साथ इस लिस्ट में ऑस्कर विजेता एक्टर लिओनार्डो द कैपरियो, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, सिंगर निक्की मिंज और डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल है। प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘बेवॉच’ में उनके साथ ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और केली रोबैक भी नजर आएंगे।