बॉलीवुड अदाकारा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कपल को एक साथ पहली बार साल 2017 के मेट गाला फंक्शन में देखा गया था। दोनों को लॉस एंजेलिस में बॉस्केट बॉल खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया जा चुका है। बी-टाउन में अब ऐसी अफवाह है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने जन्मदिन (18 जुलाई) के मौके पर निक के साथ सगाई कर ली है। ऐसी भी चर्चा है कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही सगाई की खबरों पर मोहर भी लगा सकती हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की सगाई की अंगूठी कई मायनों में बेहद खास है।

बताया जाता है कि प्रियंका के लिए रिंग निक ने लंदन के मशहूर स्टोर Tiffany & Co से खरीदी थी। हॉलीवुड बेवसाइट E! न्यूज ने एक रिपोर्ट में लिखा- डायमंड डब्ल्यूपी के प्रेसीडेंट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की अंगूठी उच्च गुणवत्ता वाले हीरे की हैं। जो वजन में लगभग 4 कैरेट की है। यह जी कलर (शाइन करने वाला कलर) के आसपास कहीं दिखती है। रिंग की स्पष्टता वीएस 1 है। टिफ़नी एंड कंपनी से खरीदी गई इस अंगूठी की कीमत 200,000 डॉलर ( 1.5 करोड़ रुपए) है।

Nick Jonas confirms his engagement, nick engeged with Priyanka Chopra, Priyanka Chopra engagement, engagement of priyanka chopra. engagement of nick jonas, entartainment news, bollywood news, engagement of nick jonas, Nick Jonas confirms his engagement, entartainment news, bollywood news, entartainment news, bollywood news, entartainment news, bollywood news,
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फोटोसोर्स: इंडियन एक्सप्रेस)

माना जा रहा है कि कपल 18 अगस्त को अपने दोस्तों और परिवारजनों के लिए एक पार्टी होस्ट कर सकता है। पार्टी के लिए निक जोनस परिवार समेत भारत आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने पार्टी के लिए एक फाइव स्टार होटल भी बुक किया है। पीसी ने पार्टी के लिए सभी करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को निमंत्रण भी भेज दिया है। इसी दिन कपल अपनी सगाई की घोषणा कर सकता है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले एक्ट्रेस सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ का हिस्सा बनने वाली थीं। हालांकि बाद में फिल्म से प्रियंका ने बैकऑउट कर लिया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/