अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से जितनी उम्मीद थी, उतना कलेक्शन करने में नाकामयाब हो रही है। फिल्म ने कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। 200 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है। बिना दर्शकों के लगातार सिनेमाघरों में शो कैंसिल किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि 7 जून को फिल्म ने कुल 4.35 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म अब तक 48.60 करोड़ ही कमा पाई है, आगे भी फिल्म की कमाई को लेकर कम ही उम्मीद लग रही है।

फिल्म को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं। फिल्म ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी और पहले वीकेंड पर फिल्म से अच्छी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन रविवार को फिल्म महज 16 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। सोमवार के बाद फिल्म के बिजनेस में 50-60 परसेंट तक गिरावट आई है।

सोमवार के मुकाबले फिल्म ने मंगलवार को 10-15 प्रतिशत कम कमाई की। फिल्म को कुल 3750 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। जिसे देखते हुए लग रहा था कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन अब पांचवे दिन ही हाल ऐसा है कि सिनेमाघरों के मालिकों को शो कैंसिल करने पड़ रहे हैं। फिल्म ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन समय के साथ फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

दर्शकों का कहना है कि अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में जम नहीं पाए हैं। फिल्म में ग्राफिक्स की तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर भी काफी चर्चा तेज है। एक न्यूज चैनल ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर खबर पोस्ट की है, जिसपर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए।

सीए विमल अग्रवाल ने लिखा,”डायरेक्शन, फोटोग्राफी, स्टोरी सब कमजोर होने के कारण फिल्म नहीं चली।” शादाब नाम के यूजर ने लिखा,”क्यूंकि इस फिल्म दो कमी रह गई थी। पहली कमी अक्षय कुमार का अभिनय,कई जगह उनकी ओवर एक्टिंग दिख रही थी। और दूसरी कमी इतिहास में हेर फेर कर दिया। गौरी को आदरणीय पृथ्वीराज चौहान ने नहीं मारा था। इसलिए इतने प्रोमोशन ऑर टैक्स फ्री करने के बावजूद फ्लॉप रही ये फिल्म।

नदीम अहमद ने लिखा,”कहां गया 80 और 20 का फॉर्मूला? क्या 80 % वाले फिल्म को हिट नहीं करा पाए। अरे बेवकूफ लोग मुस्लिम लोग ही फिल्में देखने जाते हैं। मुस्लिम लोग तो 2 चीज ही में बरबाद है, एक फिल्म देखना और दूसरा बिरयानी खाना। और करो हिंदू मुस्लिम।”

आपको बता दें कि रिलीज से पहले केंद्रीय मंत्रियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अमित शाह समेत कई मंत्रियों ने फिल्म का लुत्फ उठाया था। इसके लिए अक्षय कुमार को काफी ट्रोल भी किया गया था। कई लोगों का कहना था कि अक्षय चाहते हैं कि भाजपा उनकी फिल्म का प्रमोशन करे।