प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए। इससे पहले रास्ते में मोदी का जगह-जगह स्वागत किया। काशी विश्वानाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अब उन्हीं तस्वीरों और वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं। पीएम मोदी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक ऐसा कमेंट किया जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो में कहा था, ‘मैं फिर आपसे पूछना चाहता हूं। इस वीडियो नरेंद्र मोदी अर्घ्य दे रहे हैं, भगवान के प्रति अपनी आस्था जता रहे हैं। इस वीडियो में ज़रा मुझे भी बताइये कि भगवान कहां हैं? यहां तो दर्जनों कैमरों के जरिये केवल एक ही शख्स को दिखाया जा रहा है और वो खुद प्रधानमंत्री मोदी ही हैं।’

उनके इस वीडियो पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा, ‘इन्हें कौन बताए कि अर्घ्य सूर्यदेव को दिया जाता है।’ इसके अलावा बीजेपी नेता नीतू डबास ने इस वीडियो को एडिट करके प्रधानमंत्री मोदी की जगह प्रियंका गांधी वाला वीडियो लगा दिया है। उस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इस वीडियो में अभिसार शर्मा भगवान ढूंढकर बताएं….??’ पत्रकार सुशांत सिन्हा लिखते हैं, ‘धान मतलब गेहूं वाले भैया से इतनी जानकारी रखने की उम्मीद रखना आपके बेहद आशावादी होने का परिचायक है।’

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस तस्वीर को देख-देखकर जिन्ना प्रेमियों का कल से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।’ इस वीडियो पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। पंकज कौशल नाम के यूजर ने लिखा, ‘लानत है ऐसी शिक्षा पर जिसे ये भी नहीं पता कि अर्घ्य सूर्य को दिया जाता है कोई भगवान को नहीं। गंगा हमारी पूजनीय है, लेकिन मोदी विरोध में बिल्कुल अंधा हो जाने पर आपको शर्म आनी चाहिए।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘गुरु नानक देव जी ने इसी प्रकार के पाखंड के विरोध में सूर्य की विपरीत दिशा में अर्घ्य देकर पाखंडियों का पर्दाफाश किया था?’

एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भाजपा समर्थक हूं, लेकिन भाषण राहुल गांधी के सुनता हूं। राजनीति अपनी जगह है और मनोरंजन अपनी जगह है।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘गंगा मैया ने बुलाया है, मोदी जी ने अपनी धर्म निभाया है।’ यूजर अनुराग सिंह ने लिखा, ‘ऐसे सभी पत्रकारों का शुक्रिया, जिन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल खोला और हमारे तक सही जानकारी लेकर आते हैं। इसमें अभिसार शर्मा का भी एक नाम है।’ अन्य यूजर लिखते हैं, ‘ये कभी नहीं पूछेंगे कि प्रियंका गांधी को कहां से भगवान दिख रहे थे, लेकिन मोदी जी के नाम पर इन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।’