मुंबई। बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा मुंबई के एक थिएटर में अपने दोस्त और को-स्टार ऋतिक रोशन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बैंग बैंग’ देखने थिएटर पहुंची थी।

तभी फिल्म शुरू होने से पहले थिएटर में राष्ट्र गान शुरू हुआ। प्रीति को गुस्सा तब आया तब राष्ट्रीय गान पर एक आदमी ने खड़े होने से इंकार कर दिया।

फिर क्या गुस्से में लाल प्रीति ने राष्ट्र गान का अपमान करने वाले व्यक्ति को थिएटर से ही बाहर निकाल दिया।

इस पूरे घटना की जानकारी प्रीति ने खुद अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए दी।

उन्होंने ट्वीट किया था ‘बैंग बैंग! एक आदमी को थिएटर से बाहर धकेलना पड़ा क्योंकि उसने राष्ट्रीय गान पर खड़े होने से मना कर दिया था! क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं? अब फिल्म देखने का वक्त है।’
दरअसल अपने ही इस ट्वीट को प्रीति जिंटा ने कई लोगों के विरोध के कारण डिलीट कर दिया।