Prassthanam, The Zoya Factor Box Office Collection Day 2: ये हफ्ता मनोरंजन से भरपूर है क्योंकि एक साथ तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आई हैं। संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’, सोनम कपूर की ‘द जोया फैक्टर’ और सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’। फैंस के लिए ये हफ्ता काफी एंटरटेनिंग और ऑप्शन्स से भरा है। ऐसे में इन सभी फिल्म्स के कलेक्शन पर भी असर देखने को मिल रहा है।

संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर डीसेंट 3.07 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपए की कमाई की है। रविवार को फिल्म कितनी कमाई करेगी ये जानने के लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल संजय दत्त की फिल्म ने दो दिन के अंदर 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

तो वहीं सोनम कपूर की फिल्म की कमाई का आंकड़ा ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं रहा। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 65 से 70 लाख रुपए ही कमाए। माना जा रहा है कि दूसरे दिन न सोनम की फिल्म के कलेक्शन में बढौतरी देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म 1 से 1.5 करोड़ रुपए शनिवार के दिन कमा सकती है। फिलहाल जोया फैक्टर ने दूसरे दिन कितनी कमाई की इस ओर नजरें बनी हुई हैं।

बता दें, फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त के अलावा अली फजल, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) और सत्यजीत दुबे भी हैं। ये फिल्म संजय दत्त (Sanjay Dutt) के प्रोडक्शन हाउस में बनी है जिसे डायरेक्टर देवा कात्ता (Deva Katta) ने किया है। इस फिल्म में फैमिली ड्रामा से लेकर राजनीति तक सब देखने को मिलेगा। यह एक सीरियस फिल्म है। अगर आप फन लविंग फिल्म देखने के इच्छुक हैं तो ‘द जोया फैक्टर’ देख सकते हैं। फिल्म में लव, ड्रामा रोमांस क्रिकेट सब देखने को मिलेगा।

ये हफ्ता कॉम्पिटीशन्स से भरा है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। दूसरे दिन करण की फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है। Pal Pal Dil Ke Paas Box Office Collection Day 2 ऐसे में दर्शक बटें हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी सिनेमाघरों में अपना सिक्का जमाए बैठी हैं। ऐसे में द जोया फैक्टर, प्रस्थानम और पल पल दिल के पास के साथ इन दो फिल्मोंके बीच भी टफ कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है।

(और Entertainment News पढ़ें)