अक्सर भाजपा के नेता पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हैं। नेहरू के फैसले और उनके द्वारा किए गये कार्यों को लेकर बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कांग्रेस पर हमला बोले चुके हैं। 27 मई को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58वीं पुण्यतिथि थी, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें नमन किया तो एक्टर प्रकाश राज ने तंज कसा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।’ इस पर प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘उनका नाम घसीटने और उन्हें जिंदा रखने के लिए धन्यवाद।’ इस पर जवाब देते हुए रविन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां नहीं तो वो भूलने के काबिल हैं, आपका यही मतलब है ना?’

अभिषेक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शुक्रिया मोदी जी को उन्हें जिन्दा रखने के लिए, नहीं तो लोग उन्हें लगभग भूल ही जाते हैं।’ मोनेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बस प्रधानमंत्री की एक औपचारिकता है, दिल से कुछ नहीं है।’ एक यूजर ने प्रकाश राज को जवाब देते हुए लिखा कि ‘ठीक वही काम आप मोदी के नाम के साथ कर रहे हैं।’

गिरिधरन नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके जैसे लोग किसी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि वाले पोस्ट पर भी मोदी को ट्रोल करते हैं।’ श्रीनिवास राव ने प्रकाश राज को जवाब देते हुए लिखा कि ‘यह दिखाता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं और आपकी मानसिकता क्या है। वैचारिक मतभेदों की परवाह किए बिना हर पीएम या नेता का सम्मान करना शालीनता है। टुकडे गैंग जहर उगलता है पीएम नहीं।’

बता दें कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को भारत के इलाहबाद में हुआ था, नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू अपने समय के सबसे अमीर और सफल वकील थे। जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले व्यक्ति थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी  ने पिछले आठ सालों में संस्थाओं को ध्वस्त करके लोकतंत्र को कमजोर किया है।