प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC)के भाजपा पार्षदों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा,”जीएचएमसी में @BJP4Telangana के पार्षदों और तेलंगाना के अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

हमने सामुदायिक सेवा प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने पर व्यापक चर्चा की।तेलंगाना में सुशासन और वंशवादी कुशासन को खत्म करने के लिए भाजपा काम करेगी।”

इसे शेयर करते हुए प्रोड्यूसर, एक्टर प्रकाश राज ने लिखा,”सर जी, पाखंड की भी सीमा होती है। कैसे कर लेते हो? ऐसे ही पूछ रहा हूं।” प्रकाश राज के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शिवा नाम के यूजर ने लिखा,”हे, राजनीतिक बच्चे…क्या आप हैदराबाद में नाबालिगों द्वारा गैंगरेप की घटना के बारे में कुछ शब्द बोल सकते हैं?” बालासुमुनूरी ने लिखा,”ज्यादातर फिल्मों में आप खलनायक के रूप में देखा। लेकिन, इन दिनों हम समझ सकते हैं आप रियल लाइफ में भी खलनायक ही हैं।”

द चिरार नाम के यूजर ने लिखा,”भाई तुम कहां हो? जुबली हिल्स रेप केस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं? हो सकता है उस खबर के बारे में न सुना हो.. निष्पक्ष रहें।” सीटी जेन स्पीक्स नाम के हैंडल से लिखा गया,”हम खलनायक अभिनेता से अच्छे बयान की उम्मीद नहीं कर सकते। आप हमेशा इस नकारात्मक दिमाग के साथ ही रहते हो?” भरथ ने लिखा,”टीआरएस से आपकी राज्यसभा सीट का क्या हुआ.. उलटा पड़ गया ना। सिर्फ पूछ रहा हूं।”

ग्यानेश्वर रेड्डी ने लिखा,”सबसे खराब चरित्र वाला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ सबसे खराब दिमाग वाला सर्वश्रेष्ठ कलाकार।” सुधींद्र ने लिखा,”ऐसे ही पूछ रहा हूं, आप हमेशा बेवकूफी भरा ही क्यों बोलते हैं। बेहतर होगा कि आप पाकिस्तान या बांग्लादेश से हार जाएं और अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आनंद लें।”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने GHMC के भाजपाई पार्षदों से मुलाकात कर विश्वास व्यक्त किया कि वो भाजपा तेलंगाना में सुशासन देने का प्रयास करेगी और परिवारवादी कुशासन को खत्म करेगी। इस दौरान राज्य भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।