साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर प्रकाश राज अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। वे अपनी बेबाक राय के चलते लाइमलाइट में रहते हैं इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है।
वहीं अपने बयानों की वजह से वे कई बार मुश्किलों में भी फंस जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। एक्टर को अकसर ही पीएम मोदी की आलोचना करते हुए देखा गया है।
अब हाल ही में एक्टर ने दावा किया है कि उन्हें तीन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ये राजनीतिक पार्टियां उनकी विचारधारा के कारण नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक होने के कारण उन्हें ऑफर दे रही हैं।
‘मुझे तीन पार्टियों से ऑफर है’
दरअसल एक्टर प्रकाश राज हाल ने हाल ही में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में कहा कि ‘मैं इस जाल में नहीं फंसना चाहता। अब चुनाव आ रहे हैं, तीन राजनीतिक दल मेरे पीछे हैं। मैंने फोन बंद कर दिया है, क्योंकि मैं जाल में नहीं फंसना चाहता। वे जनता के लिए या मेरी विचारधारा के लिए नहीं आ रहे हैं। आज राजनीतिक दल अपनी आवाज खो चुके हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं बची है और यही कारण है कि उनमें से कई पार्टियां उम्मीदवारों को खोजने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस देश में कोई उम्मीदवार नहीं हैं। राजनीतिक दल किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम कितने गरीब हैं।’
‘मैं पीएम से नफरत नहीं करता’
एक्टर ने आगे कहा कि ‘राजनीतिक पार्टियां मेरी विचारधारा की वजह से नहीं बल्कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता। क्या वे मेरे ससुर हैं या क्या मेरा उनके साथ कोई संपत्ति संबंधी मुद्दा है? मैं उन्हें सिर्फ यह बता रहा हूं कि मैं एक टैक्सपेयर हूं… मैंने आपको अपनी सैलरी दी और आप मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार कर रहे हैं. मैं उन्हें उनका काम करने के लिए कह रहा हूं। ट्विटर पर सरकार की आलोचना करने वाले अपने ट्वीट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैं वही बोलता हूं जो हर किसी के दिल में है और यह मेरी आवाज नहीं है, यह हमारी यानी लोगों की आवाज है।’