प्रकाश राज ने साल 2010 में आई फिल्म ‘राजनीति’ का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन रामपाल समेत कई दिग्गज एक्टर्स थे। हालिया इंटरव्यू में प्रकाश राज ने फिल्म के दौरान हुई परेशानियों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कुछ लोगों को लगा था कि फिल्म में कटरीना का किरदार सोनिया गांधी पर आधारित है। वे सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखने गए और उन्होंने कोशिश की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न मिले।

एएनआई के साथ बात करते हुए प्रकाश ने कहा,”मुझे याद है जब मैंने ‘राजनीति’ बनाई तो कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग के लिए आए। उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और हमें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। उन्हें लगा कटरीना का किरदार सोनिया गांधी से प्रेरित है। मैंने ट्रिब्यूनल का रुख किया, जिसने आखिरकार पैनल को खारिज किया और प्रमाण पत्र मिल गया।” प्रकाश राज ने कहा कि वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने के लिए तैयार थे, क्योंकि मुझे पता था फिल्म में कुछ गलत नहीं है।

साल 2010 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कटरीना ने बताया था कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए प्रियंका गांधी को फॉलो किया, सोनिया गांधी को नहीं। कटरीना ने कहा था,”बेसिक तैयारी के लिए मैंने प्रियंका को फॉलो किया क्योंकि वह बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत इंडिपेंडेंट और मॉडर्न वैल्यू, एथिक्स और हर चीज का सही मिश्रण हैं और वह युवा है।”

कटरीना ने बताया था कि उनका किरदार प्रियंका या किसी राजनेता पर आधारित नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा था प्रकाश जी को प्रियंका का तरीका पसंद आया था।  एक्ट्रेस ने साफ किया था कि उनका किरदार प्रियंका पर आधारित बिल्कुल नहीं है।

उस वक्त फिल्म के ट्रेलर को देखकर भी कहा जा रहा था कि कटरीना का किरदार सोनिया गांधी पर आधारित है। इससे इनकार करते हुए कटरीना ने कहा था,”मैंने कुछ साल इंग्लैंड में बिताये हैं और मेरी मां इंग्लिश है। सोनिया मैंम का भी विदेश से कनेक्शन है। वो साड़ी पहनती हैं, मैंने भी फिल्म में साड़ी पहनी है, तो लोगों ने कनेक्ट किया, जो लॉजिकल भी है। मैं ये समझ सकती हूं। लेकिन लोगों को ये समझना होगा कि मैं सोनिया गांधी का किरदार नहीं निभा रही हूं।”